टी-20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान के वायरल फैन मोमिन शाकिब ने खोया आपा, जिम्बाब्वे के फैन से हुई लड़ाई! देखिए वीडियो

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

Advertisement

Pakistan v Zimbabwe (Image Source: Instagram/Getty Images)

जिम्बाब्वे ने 27 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 24वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, और इस मैच ने अंतिम गेंद तक दर्शकों को बांधे रखा, लेकिन अंत में जीत जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की हुई।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, यह जिम्बाब्वे की पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली जीत थी। इस सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे की जीत के बाद क्रिकेटरों से लेकर फैंस सभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल रहे हैं।

हां, हम हारे लेकिन हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं: मोमिन साकिब

इस बीच, पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूब कॉमिक मोमिन साकिब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जहां वह एक जिम्बाब्वे प्रशंसक को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद उस प्रशंसक ने मोमिन को चिढ़ाते हुए कहा अच्छा हुआ पाकिस्तान हार गया, जिस पर यूट्यूबर ने कहा वह जिम्बाब्वे के लिए बहुत खुश है, लेकिन वह खुद के लिए दुखी है। इस दौरान दोनों मजाकिया मूड लग रहे थे।

मोमिन साकिब ने इंस्टाग्राम पर यह मजेदार वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा: “आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत पर जिम्बाब्वे को बधाई! कोई बात नहीं, हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। हम जल्दी ही मजबूत वापसी करेंगे।”

यहां देखिए यह मजेदार वीडियो –

अगर मैच की बात करे, तो जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रनों का स्कोर पोस्ट किया। जीत के लिए 131 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, और अंत में जीत के काफी करीब आकर भी यह मैच एक रन से हार गए। इस हार के कारण पाकिस्तान को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

Advertisement