भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने की उम्मीदें ढह जाने पर कॉमेडियन मोमिन शाकिब ने अपने अंदाज में जताया अफसोस

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

Advertisement

India v Pakistan and Momin Saqib (Image Source: Getty Images/Instagram Screengrab)

भारत को 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस अपमानजनक हार के साथ टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर समाप्त हुआ, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उनका सामना 13 नवंबर को एमसीजी में पाकिस्तान से होगा।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, 168 रनों का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए, नतीजन जोस बटलर (80*) और एलेक्स हेल्स (86*) ने रिकॉर्ड-तोड़ नाबाद 170 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को यह मैच 16वें ओवर में ही जीता दिया। इस बार दोनों ही टीमें अपने दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब के लिए लड़ेगी।

मोमिन शाकिब है भारत की हार को लेकर दुखी

इस बीच, भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल ने बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वायरल फैन और मशहूर यूट्यूब कॉमिक मोमिन शाकिब एक बार फिर मजेदार वीडियो लेकर आए हैं, जहां वह एक भारतीय फैन को सहानुभूति देते हुए नजर आ रहे हैं, जो भारत की हार से बेहद दुखी है।

मोमिन शाकिब ने इस वीडियो की शुरुआत यह कहते हुए कि “विराट कोहली (50) ने भी अच्छा खेला, हार्दिक पांड्या (63) ने भी अच्छा खेला, लेकिन इंग्लैंड की टीम भारत से कहीं बेहतर नजर आई, उन्होंने बेहद शानदार क्रिकेट खेला। लेकिन हम तो चाहते थे कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो, खासकर मैं! मैं तो अपने इस भारतीय भाई के साथ आज का सेमीफाइनल मैच देखने आया था, वो टीम इंडिया की हार के बाद सदमे में चला गया है।

आर्यन सिर्फ तुम्हे ही दुख नहीं है, मुझे भी दुख है, मैं भी दुखी हूं, मैं भी चाहता था पाकिस्तान-भारत का फाइनल हो।” जिसके बाद उस भारतीय फैन ने कहा उसने दूसरी पारी देखी ही नहीं, वहीं मोमिन शाकिब ने इमोशनल टच डालते हुए कहा उसे बीच के ओवरों तक उम्मीद थी, लेकिन इंग्लैंड बाजी मार गया। इस वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म ‘कल हो न हो’ का इमोशनल इंट्रूमेंटल म्यूजिक चल रहा था।

यहां देखिए वीडियो –

 

Advertisement