इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अपमानजनक हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मारा मौके पे चौका

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की करारी हार ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान की दुबई जीत दिलाई याद!

Advertisement

Team India and Shehbaz Sharif (Image Source: Getty Images)

भारत का प्रतिष्ठित टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने का सपना इंग्लैंड ने 10 नवंबर को बुरी तरह तोड़ दिया। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट की अपमानजनक हार सौंपकर उनकी दूसरी बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

इस हार से कई पाकिस्तानी प्रशंसक निराश है, क्योंकि वे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 13 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच देखने की उम्मीदें कर रहे थे, तो कई प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट से बुरी तरह बाहर होने पर पड़ोसी देश की टीम को ट्रोल कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की करारी हार के मजे ले रहे हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी जुड़ गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अपमानजनक हार को लेकर पड़ोसी देश को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है। दरअसल, भारत के खिलाफ जीत के लिए 169 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (86*) और जोस बटलर (80*) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 गेंदे शेष रहते ही बिना विकेट गंवाए मैच को अपने हक में समाप्त कर दिया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के इस सेमीफाइनल मुकाबले का परिणाम पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पिछले संस्करण के ग्रुप मैच में हार के बिल्कुल हूबहू था, जब बाबर आजम की टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को 152 रनों का पीछा करते हुए 10 विकेट से दुबई में हराया था।

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 10 विकेट की हार का जिक्र करते हुए एडिलेड ओवल में इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार को लेकर टीम इंडिया के जख्मो पर नमक छिड़का है। शहबाज शरीफ ने ट्विटर पर लिखा: “तो, इस रविवार, यह 152/0 बनाम 170/0 है।” यह ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, आखिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मौके पे चौका जो मारा है।

यहां देखिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का वायरल ट्वीट –

Advertisement