टी-20 वर्ल्ड कप 2022: किस्मत के सहारे पहुंचे सेमीफाइनल लेकिन रमीज राजा के नहीं बदले तेवर
बांग्लादेश को पांच विकेट से मात देकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अद्यतन - नवम्बर 7, 2022 10:01 पूर्वाह्न

पाकिस्तान का जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं है, और इस चमत्कार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्पष्टतया अस्पष्ट रूप से भारत पर निशाना साधा है।
दरअसल, पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत थी, और यह चमत्कार नीदरलैंड ने बाबर आजम की टीम के लिए कर दिखाया। आपको बता दें, ग्रुप 1 से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, वहीं ग्रुप 2 से दक्षिण अफ्रीका, भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान इस रेस में शामिल थी।
लेकिन 6 नवंबर को नीदरलैंड ने अपने अंतिम सुपर 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर कर दिया, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप भारत अंकतालिका में शीर्ष में होने के नाते टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के सफर का अंत हुआ। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पर नीदरलैंड की हैरान कर देने वाली जीत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के लिए सेमीफाइनल के रास्ते साफ कर दिए।
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचते ही रमीज राजा ने साधा भारत पर निशाना
अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए अंतिम टीम का चुनाव पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सुपर 12 मैच से होना था, और यहां बाबर की टीम ने बाजी मार ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम को पांच विकेट से मात देकर सभी को चौंकाते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान और रमीज राजा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के बाद पीसीबी के अध्यक्ष ने ट्विटर पर कुरान की पवित्र पुस्तक से एक कविता पोस्ट की, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि भारत ने पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के हाथों मात झेली, लेकिन खुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था। दरअसल, पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ करारी हार के बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों मात झेलकर दूसरा बड़ा झटका दिया था, जिसे लेकर पाकिस्तानियों का दावा था कि पड़ोसी मुल्क ने ऐसा जानबूझकर किया, ताकि बाबर की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच न सके।
खैर, इस बात को बीते काफी दिन हो गए, लेकिन अब रमीज राजा की क्रिप्टिक पोस्ट ने एक बार फिर इस बात की ओर इशारा किया है। पीसीबी के अध्यक्ष ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई देने के लिए ट्विटर पर कुरान की पवित्र किताब से एक आयत पोस्ट की, जिसमें लिखा है: “वे योजनाएं बनाते हैं और अल्लाह योजनाएं बनाते हैं, और अल्लाह योजनाकारों में सर्वश्रेष्ठ है।”
— Ramiz Raja (@iramizraja) November 6, 2022