रवींद्र जडेजा को यह बात खुद पता है कि अब चुनौती काफी गंभीर होने वाली है: संजय मांजरेकर

आगामी एशिया कप 2022 में जडेजा को भी 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में शामिल किया गया है। कुल 4 स्पिनरों में एक वो भी हैं।

Advertisement

Ravindra Jadeja and Sanjay Manjrekar (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर को लगता है कि रवींद्र जडेजा को यह बात खुद पता होगी कि आगामी वर्ल्ड कप 2022 में उनकी जगह भारतीय टीम में पक्की नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के कुछ ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, आगामी एशिया कप 2022 में जडेजा को भी 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में शामिल किया गया है। कुल 4 स्पिनरों में एक वो भी हैं। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होने वाला है। जडेजा सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी नीचे आकर तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं और उनकी फील्डिंग के चर्चे तो पूरी दुनिया में है। इसीलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

स्पोर्ट्स18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ में मांजरेकर से जब आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जडेजा की भारतीय टीम में जगह को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘रवींद्र जडेजा को यह बात खुद पता होगी कि अब काफी गंभीर चुनौती होने वाली है। अब सवाल यह उठता है कि जडेजा चयनकर्ताओं को कैसे समझाएंगे अपनी जगह के बारे में और साथ ही वो टीम में गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे या बल्लेबाज ऑलराउंडर के रूप में।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘इसी को देखते हुए टीम में उनकी जगह पक्की की जाएगी। अगर वो गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे तो उन्हें टीम मैनेजमेंट को यह समझाना पड़ेगा कि वो अक्षर पटेल से बेहतर है। एक बात और अगर वो बल्लेबाज ऑलराउंडर के रूप में चुने जाते हैं तो उन्हें ऐसा दिखाना होगा कि वो दिनेश कार्तिक की जगह नंबर 6 नंबर 7 पर खेल सकते हैं या फिर हार्दिक पांड्या की जगह नंबर 6 पर।

क्या जडेजा अपने पूरे 4 ओवर फेंक सकते हैं?

जब संजय मांजरेकर से यह पूछा गया कि क्या जडेजा अपने 4 ओवर पूरे करवा सकते हैं या नहीं तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि आपको इसका जवाब खुद ही पता होगा। हम सब ने देखा है कि टी-20 क्रिकेट में जडेजा महत्वपूर्ण समय में आकर गेंदबाजी करते हैं। IPL में भी ऐसा देखा गया है। वो कोई ऐसे गेंदबाज नहीं है जिनसे आप शुरुआती 6 ओवरों में गेंदबाजी करवा सकते हो जबकि पटेल के साथ आप ऐसा कर सकते हैं।

लेकिन अक्षर पटेल बल्लेबाज बनाम जडेजा बल्लेबाज, इसमें थोड़ा फर्क है। अब यह टीम मैनेजमेंट को देखना पड़ेगा कि वो गेंदबाज ऑलराउंडर को चुनते हैं या बल्लेबाज ऑलराउंडर को। एक गेंदबाज के तौर पर अश्विन और अक्षर पटेल, जडेजा से बेहतर है।

Advertisement