वीडियो: रोवमन पॉवेल का 104 मीटर का गगनचूंबी छक्का देख अकील हुसैन ने तो अपना माथा ही पकड़ लिया

अगर वेस्टइंडीज को सुपर 12 में अपनी जगह बनानी है तो इस मैच को जीतना उनके लिए बेहद जरूरी है।

Advertisement

akeal hossain (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के चौथे दिन वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के बीच मुकाबला खेला गया। बता दें, वेस्टइंडीज को सुपर 12 में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतना काफी जरूरी था। इस मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने 104 मीटर का ऐसा लंबा छक्का जड़ा जिसे देख ना ही सिर्फ दर्शक बल्कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अकील होसैन भी स्तब्ध रह गए।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आपको बता दें कि विंडीज टीम को अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों 42 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों में 45 रन की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने 21 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।

रोवमैन पॉवेल का 104 मीटर लंबा छक्का देख स्तब्ध रह गए अकील होसैन

जब जॉनसन चार्ल्स आउट हुए तब टीम का स्कोर 13 ओवर में 97 रन पर 4 विकेट था। इसके बाद शामराह ब्रुक्स (0 रन) और जेसन होल्डर (4 रन) भी जल्द पवेलियन लौट गए। इन दोनों ही खिलाड़ियों का विकेट 1 ही ओवर में गिरा जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 14 ओवर में 101 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।

इसके बाद रोवमैन पॉवेल और अकील होसैन (23* रन) ने 7वें विकेट के लिए 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पॉवेल ने इसी बीच पारी के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर जिंबाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को एक लंबा छक्का जड़ा जिसे देख अकील होसैन पूरी तरह से स्तब्ध रह गए। यह 104 मीटर का छक्का था। फैंस ने भी इस छक्के का खूब लुफ्त उठाया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए।

यहां देखिए पॉवेल का वो शॉट

Advertisement