टी-20 वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर फेरा पानी, भारत को 5 विकेट से दी मात

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके।

Advertisement

david miller (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट रहते मुकाबले को अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यादव के अलावा रोहित शर्मा ने 15 और विराट कोहली ने 12 रन का योगदान दिया। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। एन्गिडी के अलावा वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका। एनरिच नॉर्ट्जे ने 1 विकेट अपने नाम किया।

डेविड मिलर की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को किया अपने नाम

134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट मात्र 24 रन पर गंवा दिए। इसके बाद एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वही डेविड मिलर ने 46 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 59* रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अपने पूल में टॉप में आ गई हैं। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

लुंगी एन्गिडी को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है जबकि दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

Advertisement