टी-20 वर्ल्ड कप 2022: अफगानिस्तान पर विशाल जीत के साथ श्रीलंका की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: अफगानिस्तान पर विशाल जीत के साथ श्रीलंका की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

वानिंदु हसरंगा एक बार फिर श्रीलंका के लिए मैच-विजेता बनकर उभरे।

Sri Lanka Cricket Team (Image Source: Getty Images)
Sri Lanka Cricket Team (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका ने 1 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 32वें मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से मात देकर विपक्षी टीम की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। हालांकि, अफगानिस्तान पर विशाल जीत के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं बहुत कम है, क्योंकि वे इस समय अंकतालिका में चार अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।

अब श्रीलंका के पास केवल एक सुपर 12 मैच बचा हुआ है, जहां उनका सामना इंग्लैंड से 5 नवंबर को है। वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के पास भी अब केवल मैच (अफगानिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर) है, लेकिन अंकतालिका में मेजबान टीम की स्थिति मजबूत है, पांच अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि इंग्लैंड तीन अंको के साथ चौथे स्थान पर है, लेकिन उनके पास दो मैच (न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ) है, वहीं न्यूजीलैंड के पास भी दो मैच (इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ) और इस समय वे अंकतालिका में पांच अंको के साथ शीर्ष पर है।

अफगानिस्तान पर विशाल जीत के साथ श्रीलंका की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

अगर न्यूजीलैंड एक मैच भी जीत जाता है, तो उनका टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जाना पक्का है, वहीं अगर इंग्लैंड अपने अगले दो मैच जीत जाता है, तो वे भी अगले चरण में जा सकते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया का भविष्य 1 नवंबर, आज का मैच यानी इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड पर काफी हद तक निर्भर है। ऐसे में श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल में जाने के लिए अन्य समीकरणों का उनके पक्ष में होना जरुरी है।

इस बीच, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 मैच की बात करे, तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सभी शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों (रहमानुल्ला गुरबाज; 28, उस्मान गनी; 27, इब्राहिम जदरान; 22, और नजीबुल्लाह जदरान; 18) के सहयोग से 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वानिंदु हसरंगा (3/13) ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि लाहिरू कुमारा (2/30) ने दो विकेट चटकाएं, वहीं कसुन रजिता और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक सफलता मिली। जीत के लिए 145 रनों का पीछा करते हुए मुजीब उर रहमान ने पथुम निस्संका (10) के रूप में श्रीलंका क्रिकेट टीम को पहला झटका दिया, जिसके बाद कुसल मेंडिस 25 रन बनाकर राशिद खान को अपना विकेट गंवा बैठे।

लेकिन फिर धनंजय डी सिल्वा ने 42 गेंदों में नाबाद 66 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम की जीत निश्चित की। हालांकि, चरित असलंका (18) और भानुका राजपक्षे (19) ने भी अंत में बल्ले के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया। आपको बता दें, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए दो-दो विकेट लिए, जबकि वानिंदु हसरंगा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां देखिए अफगानिस्तान पर श्रीलंका की जीत पर ट्विटर प्रतिक्रियाएं कैसे रही –

 

close whatsapp