सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ‘ब्रिटिश राज’ में किया एक साथ डिनर

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

Advertisement

Team India (Image Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ब्रिटिश राज में डिनर का आनंद लिया। एडिलेड में एक रेस्टोरेंट का नाम ‘ब्रिटिश राज’ है और भारतीय टीम ने यहां सेमीफाइनल मुकाबले से पहले डिनर का लुत्फ उठाया। टोरेन्सविले की हेन्ली बीच रोड पर स्थित यह रेस्टोरेंट अपने चिकन टिक्का, कश्मीरी पुलाव और रोगन जोश के लिए जाना जाता है।

Advertisement
Advertisement

इसको लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने NDTV के हवाले से कहा कि, “हम को आराम करने और बड़े टूर्नामेंट में दबाव से ध्यान हटाने का अधिक मौका नहीं मिला है। मुकाबलों के बीच समय मुश्किल से ही निकल पाया है। ऑस्ट्रेलिया में भी काफी उड़ानें लेनी पड़ी हैं, इसलिए एडिलेड में तीन दिन आरामदायक रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी पत्नियों और प्रेमिकाओं के साथ रात्रि भोजन का आनंद उठाया।”

कुछ ऐसा रहा है टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया का सफर

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्नी मुंबई से शुरू हुई थी। टीम ने सीधे मुंबई से पर्थ के लिए फ्लाइट लिया था। सुपर-12 चरण की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने पर्थ में ही लगभग एक सप्ताह तक प्रैक्टिस की थी। पर्थ में दो वार्म अप मुकाबले खेलने के बाद भारत दो आधिकारिक अभ्यास मैच के लिए ब्रिस्बेन पहुंचा।

इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने पहले सुपर-12 चरण मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंचे और वहां उन्होंने पाकिस्तान को हराया। भारत का अगला पड़ाव सिडनी था और वहां उन्होंने नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात दी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया का कारवां पर्थ पहुंचा। इसके बाद भारत ने एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ और मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेला।

भारत की नजरें होगी फाइनल की टिकट पर

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जब सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर फाइनल के टिकट पर होगी। अगर भारत वहां इंग्लैंड को हरा देता है तो वह तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेगा। 2007 में उसने पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में हराया था। वहीं, 2014 में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement