टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में संजू सैमसन को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह तो आकाश चोपड़ा ने कही यह बात

काफी सारे लोगों को ये उम्मीद थी कि संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा।

Advertisement

Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जिस समय 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया उसके बाद से एक नाम को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही है। जो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है जिनको लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इस मेगा इवेंट के लिए टीम में अपनी जगह को बना सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला।

Advertisement
Advertisement

जब 12 सितंबर की शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया तो उसमें विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया इसके अलावा उप-कप्तान लोकेश राहुल भी इस भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं।

इसी को लेकर टीम का विश्वेषण करने के साथ पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सैमसन को लेकर कहा कि वह कभी भी इस रेस में शामिल ही नहीं थे। मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी में किसी को छोड़ा गया है यदि सिर्फ संजू सैमसन को हटा दिया जाए। भले ही संजू का इनमें से कई से काफी बेहतर प्रदर्शन रहा हो लेकिन वह कभी भी इस रेस में शामिल ही नहीं थे।

हालांकि आकाश चोपड़ा ने आगे यह भी कहा कि, यदि कोई इस रेस में शामिल नहीं होता है तो उसके पास टीम में वापसी का भी एक मौका है। जिसको लेकर मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है कि संजू को आखिर क्यों नहीं शामिल किया गया। आपको यह समझना होगा कि चयन कुछ इसी तरह से किया जाता है।

एशिया कप 2022 की टीम में भी नहीं मिली थी जगह

संजू सैमसन को लेकर बात की जाए तो वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान वह टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए तारीफ भी बटोरी थी। लेकिन इसके बाद एशिया कप 2022 के लिए टीम का जिस समय चयन किया गया तो उसमें संजू का नाम शामिल नहीं था।

जिसमें आकाश चोपड़ा के अनुसार, एशिया कप के दौरान भारतीय टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज पूरी तरह से फिट थे और ऐसे समय में टीम का चयन भी काफी आसान सा हो गया था। जिसके बाद लगभग पहले से तय नामों को ही शामिल किया गया, जो खराब बात भी नहीं कही जा सकती है।

Advertisement