सिर्फ कुछ ही पलों में बिक गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकट

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में जगह दी गई है, जिसमें उनके साथ साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम भी शामिल है।

Advertisement

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

साल 2022 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जनवरी 2022 में पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया था। जिसमें भारत और पाकिस्तान को फिर से एकबार एक ही ग्रुप में रखने का फैसला लिया गया है और इसमें दोनों ही टीम सुपर-12 स्टेज में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले साल 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में जब दोनों ही टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो उसमें पाकिस्तानी टीम ने एकतरफा 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंका दिया था। वहीं भारतीय टीम को सुपर–12 में लगातार 2 हार का सामना करने की वजह से सुपर-12 से आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल सका।

जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम का सुपर-12 में शानदार प्रदर्शन तो देखने को मिला जिसमें उन्हें कोई नहीं हरा सका था। लेकिन इसके बाद सेमी-फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एक साल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम फिर से आमने-सामने होने की वजह से इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

भारत का है वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

भारतीय टीम को साल 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप इवेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इससे पहले जब भी दोनों टीमें मेगा इवेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं, तो उसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। हालांकि अब साल 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह देखे जाने की सबसे बड़ी बात भारतीय टीम का पिछली हार बदला लेने की सोच के साथ खेलना होगा।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम पिछली जीत में मिली मनौवैज्ञानिक लाभ को इस मेगा इवेंट में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी। इस अहम मुकाबले को लेकर t20worldcup.com पर 7 फरवरी को टिकट बिक्री शुरू की गई, जो कुछ ही पलों में सारी बिक गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि भारत और पाकिस्तान दुनिया के किसी भी मैदान में खेलने उतरेंगे तो स्टेडियम में दर्शकों की किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिलने वाली है।

Advertisement