टी-20 वर्ल्ड कप 2022: ट्विटर प्रतिक्रियाएं- नीदरलैंड ने पांच विकेट की जीत के साथ जिम्बाब्वे की सेमीफाइनल की उम्मीदों पर फेरा पानी

मैक्स ओ'डॉड को मैच जिताऊ अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Netherlands defeated Zimbabwe by 5 wickets (Image Source: Getty Images)

जिम्बाब्वे के पास 2 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए सुपर 12 मुकाबले से पहले तक जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका था, लेकिन दुर्भाग्य से वे डच टीम के खिलाफ यह महत्वपूर्ण मुकाबला पांच विकेट से हार गए, और इसके साथ ही उनके हाथों से यह मौका भी फिसल गया।

Advertisement
Advertisement

नीदरलैंड ने इस सुपर 12 मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे की सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 चरण में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस सुपर 12 मैच की बात करे, तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और दुर्भाग्य से क्रेग एर्विन का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उन पर भारी पड़ गया, क्योंकि उनका पूरा शीर्ष क्रम पावरप्ले के अंदर ही मात्र 20 रन बनाकर ढेर हो गया, जिसका श्रेय नीदरलैंड के पॉल वैन मीकेरेन और ब्रैंडन ग्लोवर को जाता है।

सिकंदर रजा की पारी पर भारी पड़ा मैक्स ओ’डॉड का अर्धशतक

जिसके बाद सीन विलियम्स (28) और सिकंदर रजा (40) ने नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने हिम्मत दिखाई और 48 रनों की साझेदारी कर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 117 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, बाकी अन्य बल्लेबाज 10 रनों तक का योगदान नहीं दे पाए। पॉल वैन मीकेरेन ने नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि ब्रैंडन ग्लोवर, लोगान वैन बीक और बास डी लीडे सभी ने दो-दो विकेट चटकाएं, वहीं फ्रेड क्लासेन को एक सफलता मिली।

जीत के लिए 118 रनों का पीछा करते हुए नीदरलैंड की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग मात्र आठ रन बनाकर ब्लेसिंग मुजारबानी को अपना विकेट थमा बैठे, जिसके बाद मैक्स ओ’डॉड (47 गेंदों में 52 रन) और टॉम कूपर (29 गेंदों में 32 रन) ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की सुताई करते हुए दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की और मैच का रुख पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में मोड़ लिया।

अंत में बेस डी लीडे (12*) ने चौके के साथ मैच का अंत किया, वहीं जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि ल्यूक जोंगवे को एक सफलता मिली। आपको बता दें, मैक्स ओ’डॉड को मैच जिताऊ अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां देखिए जिम्बाब्वे पर नीदरलैंड की जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

Advertisement