रूलोफ वैन डेर मर्वे के करिश्माई कैच के बदौलत नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ा
नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से मात देकर बड़ा उलटफेर किया।
अद्यतन - नवम्बर 6, 2022 1:27 अपराह्न

नीदरलैंड के बेहतरीन स्पिनर रूलोफ वैन डेर मर्वे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा चुके ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़कर प्रोटियाज़ के सपने को चकनाचूर किया। बता दें, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था लेकिन नीदरलैंड ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम की ओर से कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 41* रन बनाए। उनके अलावा स्टीफन मायबर्ग ने 37 रन की बहुमूल्य पारी खेली। टॉम कूपर ने 35 रन का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए। महाराज के अलावा एडेन मार्कराम और एनरिच नोर्टजे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
रूलोफ वैन डेर मर्वे ने डेविड मिलर का पकड़ा करिश्माई कैच
जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। टीम की ओर से रिली रूसो ने 25 रन बनाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 21 रन का योगदान दिया। विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर 17 गेंदों में 17 रन ही बना पाए।
"Ghar ka Van der Merve South Africa Knockout Karaye." https://t.co/YmFG5knOY3
— VahiFriendzoneHoneWalaLadka2.0 (@VinamraSinha9) November 6, 2022
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 16 ओवर में डेविड मिलर ने ब्रेंडन ग्लोवर की एक छोटी गेंद पर कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी भाग से लगकर हवा में काफी ऊपर गई। रूलोफ वैन डेर मर्वे भागकर गेंद के नीचे आए और शानदार कैच पकड़ा। खुद डेविड मिलर को भी यकीन नहीं हो रहा था कि डच खिलाड़ी ने इतना बेहतरीन कैच लपका।
बता दें, ICC टी-20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल टीमें पक्की हो चुकी है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेंगी। बता दें, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर टॉप 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अगर दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को मात दे दी होती तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत और जिंबाब्वे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।