T20 World Cup 2024: त्रिनिदाद में हुए पहले सेमीफाइनल की पिच ठीक नहीं थी, मुख्य क्यूरेटर ने मानी गलती
पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 56 रनों पर ऑलआउट हो गई थी अफगानिस्तान
अद्यतन - Jul 7, 2024 1:43 pm

हाल में ही हुआ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के साथ खत्म हुआ। टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्राॅफी को अपने नाम किया। टूर्नामेंट में कुछ शानदार मैचों के साथ, टीमों से भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
तो वहीं कुछ ऐसी ही प्रदर्शन राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने गत टी20 वर्ल्ड कप सीजन में किया। हालांकि, बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगान टीम के लिए पहला सेमीफाइनल मुकाबला भूलने वाला रहा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में खेले इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान मात्र 56 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मुकाबले में उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, और टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इस मुकाबले के बाद पिच की क्वालिटी को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी।
तो वहीं अब त्रिनिदाद के तैरोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच को लेकर मुख्य क्यूरेटर का बड़ा बयान सामने आया है। क्यूरेटर का कहना है कि पिच तय मानकों के अनुसार नहीं थी, और खुद की गलती स्वीकार की है।
सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालिटी पिच नहीं थी
बता दें कि वेस्टइंडीज लेग के चीफ क्यूरेटर Kent Crawfton ने क्रिकबज के हवाले से कहा- मैच के लिए एक अच्छी पिच बनाने का इरादा था, जिसमें गेंदबाजों के लिए कुछ ना कुछ हो, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल के लिए पिच एकतरफा हो गई। पिच को लेकर तैयारी कार्यक्रम प्लानिंग के अनुसार नहीं चला। इस वजह से पिच एक क्रैक वाली पिच बन गई, जिसमें गति, उछाल और बहुत ज्यादा असमान उछाल पैदा हो गया था।
तो वहीं इस मसले को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर Stephen Finn ने कहा- यह सच में एक अगली पिच थी। पिच खराब थी, जिसकी वजह से टी20 मैच के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं हो पाया। टेस्ट क्रिकेट के 5वें दिन के हिसाब से यह पिच ठीक थी, लेकिन टी20 क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं।