टी20 विश्व कप 2024: आईसीसी 19 मार्च को सेमीफाइनल सहित 13 मैचों के अतिरिक्त टिकट जारी करेगा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है और यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।

Advertisement

Virat Kohli (Pic Source-Twitter

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आगामी टी20 वर्ल्ड कप के अतिरिक्त टिकट जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है और यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। इस बेहतरीन टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को होगा।

Advertisement
Advertisement

तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट के टिकट की उपलब्धता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टिकट भारतीय फैंस के लिए 19 मार्च को शाम को भारतीय समय के अनुसार 8:30 बजे रिलीज किए जाएंगे। 55 मैच जो खेले जाएंगे उसमें से आईसीसी की ओर से कम से कम 51 मुकाबलों के टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। टिकट की कीमत की बात की जाए तो वेस्टइंडीज क्षेत्र में यह लगभग 6 अमेरिकी डॉलर होंगे और USA में टिकट की कीमत 35 अमेरिकी डॉलर होगी।

ICC Cricket.com के मुताबिक आईसीसी हेड ऑफ़ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा कि, ‘हमें अपने व्यावसायिक भागीदारों के साथ काम करने की खुशी है ताकि 51 मुकाबलों के लिए इन अतिरिक्त टिकटों को जारी किया जा सके ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रति एक मैच में अधिक से अधिक प्रशंसकों को समायोजिक कर रहे हैं।’

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के टिकट के लिए 3 मिलियन एप्लीकेशन से ज्यादा आई है और आईसीसी भी इनको जल्द रिलीज करना चाहता है। तमाम लोग यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम में आकर इस शानदार टूर्नामेंट का लुफ्त उठाएं।

अतिरिक्त मुकाबलों के टिकट की डिटेल्स

जून 4- नीदरलैंड बनाम नेपाल

जून 5- भारत बनाम आयरलैंड

जून 6- यूनाइटेड स्टेट्स बनाम पाकिस्तान

जून 7- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

जून 12- यूनाइटेड स्टेट्स बनाम भारत

जून 16- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

जून 19- A2 बनाम D1- सुपर 8

जून 22- A1 बनाम D2- सुपर-8

जून 20- C1 बनाम A1- सुपर-8

जून 21- A2 बनाम C2- सुपर-8

जून 23- A2 बनाम B1- सुपर-8

जून 26- पहला सेमीफाइनल (ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद और टोबैगो)

जून 27- दूसरा सेमीफाइनल (गुयाना नेशनल स्टेडियम, गुयाना)

Advertisement