नोट कर लीजिए समय और तारीख, इस साल न्यूयॉर्क में खेला जाएगा IND-PAK के बीच T20 WC का महामुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)

T20 World Cup 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद क्रिकेट के रोमांच में कोई कमी नहीं आई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का अंत शानदार अंदाज में हुआ। टीम इंडिया ने केपटाउन में दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है, टी20 वर्ल्ड कप इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। जब भी वर्ल्ड कप का नाम आता है, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब होगा, इसकी चर्चा ज्यादा रहती है। T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब होगा इसकी तारीख सामने आ गई है।

न्यूयॉर्क में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सारे ग्रुप मैच यूएसए में ही खेलेगी। T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होगा।

फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद 12 जून को टीम इंडिया न्यूयॉर्क में यूएसए के साथ भिडे़गी। जिसके बाद फिर 15 जून को कैनेडा के खिलाफ मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े- Viral Video: केपटाउन का मैदान, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, फिर विराट ने लगाया अपने भांगड़ा डांस का तड़का

इस दिन होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

टीम इंडिया अगर सुपर-8 मैचों के लिए क्वालीफाई करती है तो फिर टीम के सारे मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। T20 World Cup 2024 को लेकर जो खबर इस वक्त चर्चा में है वो यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल के बाद से अब तक टी20 फॉर्मेट नहीं खेला है। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट आईपीएल के दौरान 30 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मॉनिटर करेगी।

Advertisement