ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेलकर कॉनवे ने तोड़ा किंग कोहली का यह रिकॉर्ड

डेवॉन कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement

Devon Conway (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज की शुरुआत आज यानी 22 अक्टूबर से हो गई है। इस स्टेज का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला गया। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने 58 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत ही कीवी टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। यही नहीं कॉनवे ने इस पारी के साथ विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की।

कॉनवे ने 26 पारी में इस उपलब्धि को किया हासिल

बता दें, कॉनवे ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद जैसे ही कीवी बल्लेबाज ने अपने खाते में 12 रन और जोड़े, उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपना 1000 रन पूरा किया। यानी उनको 62 रन चाहिए थे 1000 पूरे करने के लिए और इस मैच में ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

कॉनवे ने 26 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया और ऐसा करने वाले वो दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 27 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। कॉनवे ने बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की, दोनों ही खिलाड़ियों ने T20I में 26 पारियों में 1000 रन बनाए हैं।

फिन एलन और डेवॉन कॉनवे ने खेली शानदार पारी

डेवॉन कॉनवे के अलावा फिन एलन ने 16 गेंदों में 42 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। इन दोनों के अलावा केन विलियमसन ने 23 गेंदों में 23 रन बनाए जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 12 रन की पारी खेली। जिमी नीशम ने आखिरी में आकर 13 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 26* रन बनाए।

Advertisement