'महिला क्रिकेट अब काफी ज्यादा आगे बढ़ चुका है'- टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर्स के प्रदर्शन से खुश दिखीं मिताली राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘महिला क्रिकेट अब काफी ज्यादा आगे बढ़ चुका है’- टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर्स के प्रदर्शन से खुश दिखीं मिताली राज

भारतीय महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Mithali Raj (Photo Source: Twitter)
Mithali Raj (Photo Source: Twitter)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो वो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रलिया से हारकर बाहर हो गई थी।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज इस बात से बेहद खुश हैं कि इस वर्ल्ड कप में अब तक प्लेयर्स की ओर से शानदार क्रिकेट देखने को मिला है। मिताली राज के अनुसार वर्ल्ड कप के मुकाबले दर्शाते हैं कि महिला क्रिकेट कितना आगे बढ़ रहा है।

सभी खिलाड़ियों ने अपना कौशल विकसित किया है- मिताली राज

क्रिकेट के इस महाकुंभ में महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज वर्ल्ड कप में महिला टीमों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करती हुए नजर आ रही है। मिताली राज ने आईसीसी पर बात करते हुए कहा कि, ‘महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप चरणों ने दिखाया है कि महिलाओं का खेल कितना आगे बढ़ चुका है। सभी खिलाड़ी अब 3 डाइमेंशनल (3D) खिलाड़ी होने का महत्व समझते हैं।’

इसी के साथ मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग, भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना की जमकर तारीफ की है। मेग लैनिंग, स्मृति मंधाना और कुछ अन्य असाधारण बल्लेबाज जैसे असाधारण प्रतिभा वाले खिलाड़ी ही कामयाब हो सकते हैं या डार्सी ब्राउन या शबनीम इस्माइल जो 120 से अधिक का स्कोर कर सकते हैं। बाकी सभी ने अपने स्किल पर काम किया है।’

अगले दो वर्ल्ड कप तक खिलाड़ियों का स्तर और बढ़ेगा- मिताली राज

वहीं अगले दो टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर मिताली राज ने बात करते हुए कहा कि अगले वर्ल्ड कप आने तक महिला खिलाड़ियों का स्तर और भी अधिक बढ़ जाएगा। ‘यह सोचना बहुत रोमांचक है कि हमारे पास नजदीक में दो और टी-20 विश्व कप है। तब तक प्लेयर्स का स्तर निश्चित रूप से दो से तीन गुना ऊपर हो जाएगा।

वे सभी खिलाड़ी जो इस बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचा चुके हैं। तब तक वे और अधिक अनुभवी हो जाएंगे। हमारे पास इंग्लैंड की एलिस कैप्सी, भारत की ऋचा घोष और रेणुका ठाकुर जैसी खिलाड़ी है। जो आगे और अच्छा करके दिखाएंगी।’

close whatsapp