Semi-Final Prize Money: अफगानिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर होने के बावजूद कितने पैसे मिलेंगे?
अफगानिस्तान फाइनल में नहीं पहुँच सकी लेकिन, सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भी उनके ऊपर पैसों की बारिश होगी।
अद्यतन - जून 27, 2024 4:09 अपराह्न
T20 World Cup Prize Money: How much money will Afghanistan get after being eliminated from the semi-finals?: अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लेकिन उनका टूर्नामेंट का सफर काफी यादगार रहा है। राशिद खान की कप्तानी ने टीम ने न सिर्फ सेमीफाइनल में एंट्री मारी, बल्कि न्यूजीलैंड की टीम को सुपर 8 में जाने से रोका। इसके साथ ही उन्होंने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराया और साथ ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर फेंक दिया।
अफगानिस्तान का फाइनल में खेलने का उनका सपना टूट गया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन पर काफी गर्व होगा। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा। वे प्रतियोगिता में भारत के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ एशियाई टीम और पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से आगे रहे।
हालांकि, अफगानिस्तान फाइनल में नहीं पहुँच सकी लेकिन, सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भी उनके ऊपर पैसों की बारिश होगी।
टी20 वर्ल्ड कप की Prize Money: Afghanistan को Semi-Final से बाहर होने के बाद कितने पैसे मिलेंगे?
इस बार टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में टीमों के लिए काफी पैसे खर्च किए गए।
टूर्नामेंट के लिए 93.50 करोड़ की प्राइज मनी निर्धारित की गई थी।
Afghanistan को टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारने के बावजूद 6.55 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा फाइनल और सेमीफाइनल मैच को छोड़कर हर मुकाबला जीतने पर टीम को 25.9 लाख रुपये मिलने थे।
अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक पांच मुकाबले जीते और इसी वजह से उन्हें 129.5 लाख रुपये इसके भी मिलेंगे।
इस तरह कुल मिलाकर अफगानिस्तान को 7.84 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे।
राशिद खान ने फैंस से किया वादा
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर उनके और टीम के साथी खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की। अफगान कप्तान ने कहा कि टीम टी20 विश्व कप को हमेशा याद रखेगी और उन्होंने अपने साथियों की लड़ाई के लिए धन्यवाद कहा।
इसके साथ ही राशिद खान ने फैंस से वादा किया कि वे भविष्य में खेले जाने वाले आगामी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को भी जारी रखेंगे। स्टार स्पिनर ने फैंस को टीम पर विश्वास करने और टी20 विश्व कप के दौरान लड़ने के लिए प्रेरणा देने के लिए भी धन्यवाद दिया।
“हम इस #T20WorldCup को हमेशा याद रखेंगे!”
“इस टीम में से हर खिलाड़ी द्वारा की गई लड़ाई सराहनीय है और मुझे वास्तव में हम सभी पर गर्व है!”
राशिद ने कहा, “हम यहां से आगे बढ़ना जारी रखेंगे और अगले मैच में और अधिक साहस के साथ वापसी करेंगे। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हम पर विश्वास किया और लड़ाई जारी रखने में हमारी मदद की।”