‘अब हम नहीं करेंगे पिच को लेकर शिकायत’- इकाना स्टेडियम की पिच विवाद पर बोले सूर्या

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Advertisement

Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मिले पिच से खुश नहीं थे। जिस तरह से गेंद उस पिच पर टर्न कर रही थी उसे देख सिर्फ हार्दिक ही नहीं बल्कि कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर भी हैरान रह गए थे। हालांकि दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को जीत जरूर मिली लेकिन मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने उस पिच की काफी आलोचना की थी।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के निर्णायक मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक के उस पिच वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आपको बता दें कि दूसरे T20I मैच में कुल 40 में से 30 ओवर स्पिनर्स ने डाले थे। उस मुश्किल भरी पिच पर 31 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर सभी को ये बता दिया था कि, क्यों उन्हें दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज माना जाता है।

इकाना स्टेडियम की पिच विवाद को लेकर बोले सूर्यकुमार

उसी पिच को लेकर सूर्या ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, उनके लिए पिच ज्यादा मायने नहीं रखती। वह किसी भी तरह की पिच पर खेलने के लिए ‘तैयार’ हैं। उन्होंने कहा कि, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मिट्टी से बनी पिच पर खेलते हैं। ये चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं। हमने वही किया जो हमारे नियंत्रण में था, हमें उसके अनुकूल ढलना था और उन परिस्थितियों के  साथ आगे बढ़ना था। लेकिन वह रोमांचक मैच था।’

सूर्यकुमार यादव ने कहा, कोई भी मैच हो, एकदिवसीय या टी-20 अंतरराष्ट्रीय, कम स्कोर वाला हो या अधिक स्कोर वाला अगर मैच प्रतिस्पर्धी होता है तो मुझे नहीं लगता है कि विकेट (पिच) मायने रखता है। आप मैदान में जाते है तो आपके पास चुनौती होती है, आप उसे स्वीकार करते है और आगे बढ़ते है।

इसके साथ ही सूर्या ने ये भी कहा कि, ‘हमने (हार्दिक पंड्या और मैंने) बाद में इस बारे में बात की और यह तय किया कि भविष्य में हमें जो भी (पिच) मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे। यह पूरी तरह ठीक है।’

Advertisement