टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

यही टीम न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेगी।

Advertisement

Bangladesh Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 14 सितंबर को कर दिया। जिसमें टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन संभालते हुए नजर आयेंगे। इस टीम में जिस एक खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है वह महमूदुल्लाह हैं जो पिछले काफी समय समय से अपने खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं टीम में अन्य खिलाड़ियों के नामों को लेकर बात की जाए तो उसमें लिटन दास, नुरुल हसन और निजामुल हसन का नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में अधिकतर खेलते हुए देखे जाते थे। एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा रहने वाले मेहदी हसन और परवेज हुसैन इमोन, अनामुल हक और मोहम्मद नईम को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

हाल में ही समाप्त हुए एशिया कप 2022 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें टीम को अपने दोनों ही ग्रुप मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अपने दोनों ही मुकाबलों में मात खाने के बाद बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी।

पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप और अब एशिया कप में शुरुआती दौर से बाहर होने के बाद बांग्लादेश की टीम फिर से खुद को साबित करना चाहेगी जिसमें उसके पास ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में एक बेहतर मौका है। बांग्लादेश की टीम को मेगा इवेंट में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेलना है।

इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम को न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी है जिसमें पाकिस्तान भी हिस्सा लेगी। इस दौरे पर भी मेगा इवेंट के लिए घोषित हुई टीम ही हिस्सा लेगी। इस सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर को होगी जबकि फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, आफीफ़ होसैन, मोसादिक होसैन, लिटन दास, यासिर अली, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शैफ उद्दीन, इबादत हुसैन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नजमुल होसेन, नुसुम अहमद।

Advertisement