एक दिन में लाइन पर आए तैजुल इस्लाम, लड़ाई के बाद विराट से डर लग रहा है!
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद तैजुल इस्लाम ने एक तस्वीर की पोस्ट।
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2022 4:12 अपराह्न

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है, वहीं दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तैजुल इस्लाम और विराट कोहली के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला। साथ ही इस विवाद ने काफी सुर्खियां भी बटोरी, इस बीच तैजुल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है और ये तस्वीर तेजी से इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रही है।
विराट कोहली और तैजुल इस्लाम के बीच क्या हुआ था?
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी में दूसरी पारी आई, तो विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद पवेलियन जाते हुए विराट को तैजुल इस्लाम ने कुछ बोल दिया और इसके लेकर विराट ने मैदान पर गुस्सा दिखाते हुए तैजुल को गंदी-गंदी गालियां दे डाली।
तैजुल इस्लाम को शायद खौफ है विराट कोहली का
*टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद तैजुल इस्लाम ने एक तस्वीर की पोस्ट।
*विवाद के बीच विराट कोहली से हाथ मिला रहे हैं तैजुल इस्लाम।
*मैच नहीं जीत पाए, लेकिन क्रिकेट-झगड़े का अच्छ नजारा दिखा- तैजुल।
*साथ ही फैन्स ने कमेंट बॉक्स में तैजुल को कर डाला ट्रोल।
तैजुल इस्लाम ने विराट के साथ वाली ये तस्वीर की शेयर
विराट कोहली और तैजुल इस्लाम के बीच लड़ाई का वीडियो
😂😂😂😂😂😂 chokli and his attitude 😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/l9LyBFvvm9
— Awais Zia (@AwaisZia2407) December 24, 2022
कोहली के बल्ले ने टेस्ट सीरीज में किया निराश
दूसरी ओर इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बल्लेबाजी में पूरी तरह फेल रहे, वनडे सीरीज में उन्होंने शतक लगाया था। लेकिन टेस्ट में वो संघर्ष करते हुए नजर आए और टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए। कुछ ऐसा ही हाल केएल राहुल का भी था और वो जमकर ट्रोल हुए।