IPL 2022: पांच पूर्व खिलाड़ियों पर डालिए नजर जो इस सीजन में करेंगे कमेंट्री

IPL में खिलाड़ियों के अलावा कमेंटेटर्स भी अपनी आवाज और क्रिकेट ज्ञान से प्रसंशकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आते हैं।

Advertisement

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है और दर्शक इस रोमांचक सीजन का लुत्फ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह एक ऐसा प्रारूप है जहां मैदान में दो टीमों में एक रोमांचक लड़ाई देखने को मिलती है। IPL में खिलाड़ियों के अलावा कमेंटेटर्स भी अपनी आवाज और क्रिकेट ज्ञान से प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आते हैं।

Advertisement
Advertisement

इस सीजन में भी कुछ ऐसे दिग्गजों को कमेंटेटर्स के रूप में आमंत्रित किया गया है जिनके पास क्रिकेट का भरपूर ज्ञान है। हिंदी कमेंट्री में इस बार कुछ ऐसी हस्तियां शामिल होंगी जिन्होंने अपने समय में क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया है। आइये उन पांच हिंदी कमेंटेटर्स पर नजर डालते हैं जो इस सीजन में अपनी आवाज से प्रशंसकों का मनोरंजन करेंगे।

1. रवि शास्त्री

Ravi Shastri. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images

IPL का आयोजन 26 मार्च से होगा और भारतीय टीम के पूर्व कोच अपनी आवाज के साथ इस सीजन के मुकाबलों का भरपूर आनंद लेंगे। रवि शास्त्री अपनी योजनाओं के साथ-साथ एक कमेंटेटर के रूप में अपनी आवाज से प्रशंसकों को आकर्षित करते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में भी भारत के लिए अपना योगदान दिया है।

इसके अलावा रवि शास्त्री ने वर्ष 1981 से 1992 तक एक ऑलराउंडर के रूप में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 150 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3108 रन बनाये और 129 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पूर्व कोच ने 80 मैच खेले और 3830 रन बनाये। IPL के इस सीजन उनकी आवाज का प्रशंसक भरपूर लुत्फ उठाएंगे।

Page 1 / 5
Next

Advertisement