अगर उस समय रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ना होते तो पता नहीं मेरा क्या होता: जेमिमा रोड्रिग्ज

23 जून को दांबुला में खेले गए श्रीलंका बनाम भारत के बीच पहले टी-20 मुकाबले में रोड्रिग्ज ने 27 गेंदों में 36 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

Advertisement

Jemimah Rodrigues (Photo by Jan Kruger-IDI/IDI via Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने खुलासा किया है कि जब उनको भारतीय महिला टीम में जगह नहीं मिली थी तब रोहित शर्मा और ऋषभ पंत से उन्होंने काफी बातचीत की थी। जिसके बाद उनके अंदर आत्मविश्वास काफी बढ़ा था और उन्होंने मैदान में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। बता दें, पिछले साल उन्हें टीम से निकाल दिया गया था। जिसके बाद श्रीलंका बनाम भारत के बीच पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने इस मुकाबले से पहले अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से प्रतिभाग किया था। इस टूर्नामेंट में रोड्रिग्ज ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में अपना नाम शामिल किया था।

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने मेरा बहुत साथ दिया: जेमिमा रोड्रिग्ज

इसके बाद उन्होंने महिला बिग बैश लीग (WBBL) में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस लीग में रोड्रिग्ज मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रही थी। शानदार प्रदर्शन के बावजूद रोड्रिग्ज को ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था जिसको लेकर तमाम विशेषज्ञों ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए थे।

23 जून को दांबुला में खेले गए श्रीलंका बनाम भारत के बीच पहले टी-20 मुकाबले में रोड्रिग्ज ने 27 गेंदों में 36 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘पिछले श्रीलंका दौरे के बाद मेरा सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था। मैंने इसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत से बात की थी और उन्होंने कहा था कि, ‘ इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। सभी क्रिकेटरों को इस समय से गुजरना पड़ता है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में आप नहीं चुनी गई कोई बात नहीं। आगे आने वाले मुकाबलों के बारे में सोचिए और अपने प्रदर्शन को और बेहतर कीजिए। इसको एक चैलेंज की तरह लीजिएगा और एक बार जब आपके प्रदर्शन में सुधार आ जाएगा तब आपको इन सब बातों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जैसे ही मुझे टीम से निकाला गया था मैंने तैयारियां शुरू कर दी थी: जेमिमा रोड्रिग्ज

जेमिमा रोड्रिग्ज ने आगे कहा कि, ‘उन 4-5 महीनों में मैं अपने खेल को समझ गई थी और उसे बेहतर करने की तैयारी शुरू कर चुकी थी। जैसे ही मुझे टीम से निकाला गया था मैंने अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर करना शुरू कर दिया था। यह पारी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। पिछले कुछ समय से मैं थोड़ी घबराई हुई थी लेकिन अब मुझे काफी अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि मैं आने वाले मुकाबलों में भी ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन कर सकूं।

श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।

Advertisement