WTC Final: रोहित शर्मा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ब्रेक लेना चाहिए, पूर्व कप्तान ने दी हिटमैन को अनोखी सलाह  - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Final: रोहित शर्मा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ब्रेक लेना चाहिए, पूर्व कप्तान ने दी हिटमैन को अनोखी सलाह 

आईपीएल 2023 में खेले गए 11 मैचों में 191 रन ही बना पाए हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में खेले गए पिछले तीन मुकाबले शानदार रहे हैं। बता दें कि टीम ने इस दौरान कुल तीन बार 200 से अधिक रनों के स्कोर को चेज किया है।

तो वहीं अपने पिछले मैच में रोहित एंड कंपनी ने आरसीबी से मिले 200 रनों के टारगेट को सूर्यकुमार यादव के 35 गेंदों में 83 और नेहाल वढेरा के 34 गेंदों में 52 रनों के दम पर, इस टारगेट को 16.3 ओवर में हासिल कर लिया था।

लेकिन इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा ने अपनी खराब फाॅर्म को बरकरार रखते हुए, आठ गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी तरफ आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन 11 मैचों में 191 रन ही निकले हैं व इस दौरान हिटमैन के बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है। दूसरी ओर रोहित के इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है।

रोहित को WTC फाइनल से पहले ब्रेक लेना चाहिए

बता दें कि आईपीएल 2023 के जारी सीजन में औसत फाॅर्म में चल रहे रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मैच खेलना हैं। तो वहीं इस फाइनल मैच से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेरेन गंगा ने बड़ा बयान दिया है।

गंगा ने हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक क्वालिटी खिलाड़ी है। लेकिन हमने अतीत में महान खिलाड़ियों को भी उनके मंदे दौर से गुजरते हुए देखा है। विराट कोहली को भी फाॅर्म में आने से पहले, एक मंदे दौर से गुजरना पड़ा था।

आपको याद हो कि सुनील गावस्कर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले रोहित शर्मा को ब्रेक लेने और अपने दिमाग को फ्रेश करने की सलाह दी थी। यह ब्रेक उसके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वह आईपीएल में अपनी जगह सूर्यकुमार को कप्तानी दे सकते हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए हो ज्यादा फ्रेश रह सके।

close whatsapp