धोनी ने नहीं दी जिस खिलाड़ी को इज्जत आज उसी ने की विराट के रिकॉर्ड की बराबरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी ने नहीं दी जिस खिलाड़ी को इज्जत आज उसी ने की विराट के रिकॉर्ड की बराबरी

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एन जगदीशन शानदार फॉर्म में हैं।

Narayan Jagadeesan & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Narayan Jagadeesan & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन जारी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन में चार शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 123 गेंदों में 128 रन बनाकर तमिलनाडु को हरियाणा के खिलाफ 50 ओवरों में 285 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में मदद की।

इस मुकाबले में उन्होंने सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। जवाब में हरियाणा दस विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सका और तमिलनाडु ने यह मैच 151 रन से जीत लिया। अब जगदीशन को विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक शतक की दरकार है।

आपको बता दें कि, कोहली ने 2008-09 सीजन में चार शतक लगाए थे, जिसमें 102, 119*, 124 और 114 रन बनाए थे। जगदीशन का नाम भी उसी लिस्ट में शामिल है, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान के साथ रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल भी शामिल हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं एन जगदीसन

विकेटकीपर-बल्लेबाज चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। पांच मैचों में उन्होंने 130.50 के शानदार औसत से 522 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके साथी सलामी बल्लेबाज सुदर्शन घरेलू टूर्नामेंट में पांच मैचों में 427 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। जगदीशन की टीम तमिलनाडु इस समय चार जीत के बाद 18 अंकों के साथ ग्रुप सी में तालिका में शीर्ष पर है।

जगदीसन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेले थे। हालांकि, उन मुकाबलों में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने आईपीएल में खेले गए सात मैचों में केवल 73 रन बनाए। वह हाल ही में सीएसके द्वारा रिलीज किए गए आठ खिलाड़ियों में से एक थे। उनके अलावा सीएसके ने केएम आसिफ, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, रॉबिन उथप्पा, हरि निशांत, भगत वर्मा और ड्वेन ब्रावो को रिलीज किया।

close whatsapp