वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए बेताब है तमीम इकबाल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है।

Advertisement

Tamim Iqbal (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश टीम के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अपने रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम को लेकर बड़ा खुलासा किया है और साथ ही इस चीज की भी खुशी जताई है कि वो ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ठीक हो सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है।

Advertisement
Advertisement

तमीम इकबाल को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा और उन्हें यूनाइटेड किंगडम (UK) में एमआरआई स्कैन के बाद निगरानी में रखा गया था। अपने रिहैबिलिटेशन को लेकर तमीम इकबाल ने कहा कि वो इस समय सही ट्रैक में है और वर्ल्ड कप 2023 से पहले वो टीम में वापस जुड़ना चाहते हैं।

Not Out Woman के मुताबिक तमीम इकबाल ने कहा कि, ‘अभी तक रिहैबिलिटेशन काफी सही तरीके से चल रहा है। मुझे लगता है कि जिस तरीके से मैंने चीजों को प्लान किया है हम लोग सही ट्रैक में चल रहे हैं और इसके रिजल्ट से भी मैं काफी खुश हूं। मैं अभी तक पीठ की चोट को लेकर कोई भी बात नहीं की है और जब से इंजेक्शन मुझे दिया जा रहा है तब से मुझे दर्द भी नहीं हो रहा है।’

तमीम इकबाल ने आगे कहा कि, ‘अब तक एक या दो दिन से अकड़न है और जो भी इस कार्यक्रम (रिहैबिलिटेशन) से जुड़ा है जैसे कि नए रिहैब मैनेजर (कीरोन थोम्स), राष्ट्रीय टीम के फिजियो बेजिद और राष्ट्रीय टीम के ट्रेनर निक सभी इस प्रक्रिया से संतुष्ट हैं। जिस तरीके से चीज चल रही है मुझे लगता है कि मैं जल्द ही टीम में वापसी करूंगा।’

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 सामने है और विराट कोहली अपने बालों को स्टाइल देने में लगे हुए हैं

10 दोनों का नेट सेशन जरूरी है: तमीम इकबाल

तमीम इकबाल ने आगे कहा कि, ‘वर्ल्ड कप 2023 से पहले जो पांच मुकाबले खेले जाने हैं- तीन वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ और दो अभ्यास मैच वो काफी जरूरी है लेकिन मेरे लिए ज्यादा जरूरी है 10 दोनों का नेट सेशन। ऐसा इसलिए भी मैं काफी समय से खेल रहा हूं और मुझे नहीं लगता कि मुकाबला मेरे लिए बड़ी दिक्कत होंगे।

अगर मैं पहले मुकाबले से पहले 10 नेट सेशन में भाग ले लेता हूं तो मेरे लिए चीज़ें काफी सही होगी। वर्ल्ड कप से पहले तीन से चार मुकाबले मेरे लिए खेलना काफी सकारात्मक बात होगी।’

 

Advertisement