ODI World Cup 2023: Shakib Al Hasan के कहने पर तमिम इकबाल के भाई को टीम मैनेजर के पद से हटाया गया

5 अक्टूबर, 2023 को शुरू होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप

Advertisement

Tamim and Nafees Iqbal (Image Credit- Twitter)

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कल 26 सितंबर को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। तो वहीं इस टीम में अनफिट होने के चलते अनुभवी ओपनर बल्लेबाज तमिम इकबाल को शामिल नहीं किया गया।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, अब खबर आ रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर पद पर काम कर रहे, तमिम इकबाल के भाई नफीस इकबाल को उनके पद से हटा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले जब बांग्लादेश न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था, तो टीम की घोषणा के समय उस पर नफीस के हस्ताक्षर मौजूद थे।

हालांकि, इसके बाद नाटकीय रूप से टीम मैनेजर के नाम को टीम शीट से हटा दिया गया और नफीस न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच के दौरान ही बैग उठाकर घर की ओर चल दिए। तो वहीं वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में इस तरह के परिवर्तन कहीं ना कहीं टीम के अंदर चल रही अंदरूनी लड़ाई को दर्शा रहे हैं।

साथ ही आपको बता दें कि जब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान बांग्लादेश टीम ऑस्ट्रेलियाई गई थी, तो उस समय ये खबरें उड़ी थी कि नफीस इकबाल को टीम मैनेजर के पद से हटाया जा सकता है। लेकिन अब वर्ल्ड कप से ठीक पहले शाकिब अल हसन नहीं चाहते हैं कि नफीस इकबाल टीम मैनेजर के रूप में भारत जाएं। इस वजह से उन्हें टीम मैनेजर के पद से हटा दिया गया है।

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का पहला मैच अफगानिस्तान से

दूसरी ओर, आपको वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहले मैच के बारे में जानकारी दें तो यह अफगानिस्तान के खिलाफ होगा, जोकि 7 अक्टूबर को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शंतो, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदौय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तंजीम साकिब, तंजीद हसन और महमूदुल्लाह रियाद।

ये भी पढ़ें- ट्विटर प्रतिक्रियाएं: Brendon McCullum के 42वें जन्मदिन पर फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन

Advertisement