तंजीम हसन साकिब चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे से हुए बाहर

यह सीरीज अभी तक 1-1 की बराबरी पर है।

Advertisement

Tanzim Hasan Sakib. (Image Source: Twitter/X)

इस समय बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं। यह सीरीज अभी तक 1-1 की बराबरी पर है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 18 मार्च को चट्टोग्राम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

हालांकि तीसरे वनडे से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है। तंजीम हसन साकिब हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से तीसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। पहले वनडे में इस युवा तेज गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग में थोड़ी परेशानी हुई थी। इसी परेशानी की वजह से तंजीम हसन साकिब फील्ड छोड़कर बाहर चले गए थे। लेकिन बाद में पारी को खत्म करने के लिए वो फिर से मैदान पर आए।

बता दें, तंजीम हसन साकिब ने पहले मैच में तीन विकेट झटके थे और बांग्लादेश को मैच में वापसी दिलाई थी। बांग्लादेश के लिए खराब बात यह है कि उन्होंने तंजीम हसन साकिब के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है और उनकी जगह तीसरे वनडे में मुस्तफिजुर रहमान को खेलते हुए देखा जा सकता है।

तीसरा वनडे 18 मार्च को खेला जाएगा

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास भी तीसरे वनडे में भाग नहीं लेंगे। दरअसल लिटन दास को ढाका प्रीमीयर लीग में खेलने की अनुमति मिल गई है और उनकी जगह तीसरे वनडे में जाकेर अली को खेलते हुए देखा जा सकता है। जाकेर अली का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में काफी अच्छा रहा था।

श्रीलंका को भी बड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं। उनके हैमस्ट्रिंग में भी चोट आ चुकी है। दोनों टीमों के कई शानदार खिलाड़ी तीसरे वनडे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि श्रीलंका के बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और उन्हें तीसरे वनडे में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

Advertisement