चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं बांग्लादेश के पेसर तस्कीन अहमद
इससे पहले भी तस्कीन चोट के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
अद्यतन - मई 16, 2022 8:47 अपराह्न

बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इस टेस्ट सीरीज में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि तस्कीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको उस श्रृंखला के आखिरी मुकाबले से बाहर होना पड़ा था। यह टेस्ट सीरीज इसी साल अप्रैल माह में खेली गई थी। इस चोट के कारण अहमद को श्रीलंका सीरीज में भी जगह नहीं मिल पाई थी।
उनकी चोट को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने अपना बयान सामने रखा है। उनकी मानें तो अभी इस बात पर कुछ नहीं कहा जा सकता कि वो सिर्फ टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहेंगे या पूरे दौरे से। यह सब इस पर निर्भर करता है कि वो कितनी जल्दी ठीक हो सकते हैं।
क्रिकबज से बात करते हुए मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने कहा, “हम 4 हफ्ते तक उन पर निगरानी रखेंगे। फिर देखते हैं कि आगे क्या होता है। हम अभी इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते कि वो पूरे दौरे से बाहर होंगे या एक सीरीज से। टीम वेस्टइंडीज के लिए जून के पहले हफ्ते में रवाना हो रही है। तो ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि वो टेस्ट मुकाबले ना खेलकर वनडे और टी-20 सीरीज में नजर आएं।”
मैं अपनी चोट ठीक होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: तस्कीन अहमद
वहीं, बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 16 जून को एंटीगुआ में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 24 जून को सेंट लूसिया में आयोजित होगा।
तस्कीन, जो हाल ही में चोट लगने के बाद अपने घर वापस आए हैं, ने कहा कि, अभी मैं अपनी क्रिकेट में उपलब्धता को लेकर तब तक कुछ नहीं कह सकता जब तक मेरी चोट पूरी तरीके से ठीक ना हो जाए। मैं बस दुआ कर रहा हूं कि जल्द से जल्द मैं ठीक हो जाऊं और वापस मैदान पर वापसी कर सकूं।