IND vs BAN: सीरीज शुरू होने से बांग्लादेश को लगा करारा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ पहले वनडे से बाहर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs BAN: सीरीज शुरू होने से बांग्लादेश को लगा करारा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ पहले वनडे से बाहर 

इस खिलाड़ी के बैकअप के तौर पर बांग्लादेश ने शौरीफुल इस्लाम को अपनी टीम में जोड़ा है। 

Bangladesh Cricket Team (Image Source: Getty Images)
Bangladesh Cricket Team (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकट टीम करीब सात साल बाद बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है। बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। हालांकि वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले बांग्लादेश को करारा झटका लगा है।

बता दें कि पहले वनडे मुकाबले से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद पीठ में दर्द के कारण बाहर हो गए हैं। वह भारत के इस दौरे पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाजी क्रम के प्रमुख गेंदबाज थे, लेकिन अब पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को उनकी कमी खलती हुई नजर आएगी।

Taskin Ahmed
Taskin Ahmed of Bangladesh. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

तास्किन अहमद को इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए बांग्लादेश ने तास्किन अहमद की जगह शौरीफुल इस्लाम को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल भी खुद को चोटिल करा बैठे थे और इस समय वह ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं, और अब तेज गेंदबाज तास्किन अहमद का बाहर होना बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर नहीं हैं।

तास्किन अहमद के बाहर होने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल अबेदीन ने क्रिकबज को बताया कि, पीठ में दर्द होने के कारण तास्किन को पहले एकदिवसीय मैच से बाहर कर दिया गया है। खेल में उनकी भागीदारी में फैसला लेने से पहले हम उनकी प्रगति देखेंगे।

तो दूसरी तरफ तमीम इकबाल को लेकर चीफ सिलेक्टर ने कहा कि हम तमीम की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें ग्रोइन की समस्या है और चिकित्सक ने उन्हें कहा है कि अपनी उपलब्धता के बारे में निर्णय लेने के लिए वह स्कैन कराएं।

इसके अलावा भारत के इस दौरे के बारे में बताएं तो तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत और बांग्लादेश चार दिसंबर को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में, ढाका में आमने-सामने होंगे। इसके बाद 7 दिसंबर को दूसरा वनडे ढाका तो 10 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच चिटगांव में खेला जाएगा।

close whatsapp