टीम आबू धाबी ने अगले सत्र के लिए टाइमल मिल्स, आदिल राशिद और जेम्स विंस को अपनी टीम में किया शामिल

इंग्लैंड के फिल साल्ट और जेमी ओवरटन और अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक को टीम ने रिटेन किया है।

Advertisement

team abu dhabi (pic source-twitter)

आबू धाबी टी-10 के सीजन 6 में टीम अबू धाबी ने लीग के आधिकारिक प्लेयर ड्राफ्ट में इंग्लैंड के 3 बेहतरीन खिलाड़ी आदिल राशिद, टाइमल मिल्स और जेम्स विंस को अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisement
Advertisement

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी इस सत्र के लिए टीम का हिस्सा हैं, वहीं 16 वर्षीय एथन डिसूजा ने इस टीम में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। वो इस प्रतियोगिता में ड्राफ्ट होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

ड्राफ्ट की बात करें तो फ्रेंचाइजी ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज क्रिस लिन और वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर फेबियन एलेन को टीम में शामिल कर लिया है, वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट और जेमी ओवरटन और अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक को टीम ने रिटेन किया है।

पॉल फारब्रेस को मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा गया है, जबकि सारा टेलर उनकी सहायक कोच होंगी। टीम यही उम्मीद कर रही होगी कि इस सत्र में वो पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करें।

हम अपनी टीम से खुश हैं: टीम अबू धाबी के महाप्रबंधक शेन एंडरसन

टीम अबू धाबी के महाप्रबंधक शेन एंडरसन ने कहा कि, ‘हमारी टीम काफी बेहतरीन है। हम अपने शुरुआती चार चुने गए खिलाड़ियों से काफी खुश हैं। जेम्स विंस काफी कमाल के खिलाड़ी हैं और उनको अपनी टीम में शामिल करना सौभाग्य की बात है।’

अबू धाबी क्रिकेट और स्पोर्ट्स हब के लिए यह काफी अद्भुत क्षण है कि हमने एथन को अपनी टीम में शामिल किया है। वो महज 9 साल की उम्र में हमारे जायद क्रिकेट अकादमी में आए थे और उनके प्रदर्शन को देखकर हम सब स्तब्ध रह गए थे।’

नवीन उल हक ने टीम में शामिल होने को लेकर कहा कि, ‘यह मेरा टीम आबू धाबी के साथ तीसरा साल है और वो मेरी होम टीम जैसी है। अब हम एक परिवार बन चुके हैं। पिछले सत्र के कुछ चेहरे मिलते-जुलते हैं, वही अब कुछ शानदार खिलाड़ी भी हमारी टीम में जुड़ चुके हैं। आदिल राशिद, जेम्स विंस और मिल्स तीनों ही क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल का टी-10 टूर्नामेंट हम ही लोग जीतेंगे।’

ये रही अबू धाबी टीम:

क्रिस लिन, फैबियन एलेन, फिल साल्ट, आदिल राशिद, नवीन उल हक, टाइमल मिल्स, जेम्स विंस, जेमी ओवरटन, ब्रैंडन किंग, अहमद बट, दरविश रसूली, अलीशान शराफू, अली आबिद, एथन डिसूजा, मुस्ताफिजुर रहमान, पीटर हत्जोग्लू।

Advertisement