कप्तान यश धुल ने खुल दिए अंडर-19 टीम इंडिया के सारे राजे
हमारी टीम का तालमेल काफी ज्यादा अच्छा है- यश धुल।
अद्यतन - Jan 31, 2022 8:58 am

इस समय अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है, वहीं यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। जहां टीम ने लीग स्टेज में अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा, साथ ही टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। दूसरी ओर टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन को लेकर युवा कप्तान यश धुल ने काफी कुछ बोला है और अपना बयान साझा किया है।
कप्तान यश धुल ने बताई अपनी खिलाड़ियों की अहम कड़ी
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप ने कई बड़े सितारे इंटरनेशनल टीमों को दिए हैं, विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, मोहम्मद कैफ सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी टीम के लिए नाम कमाया है। वहीं हर अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद एक ना एक खिलाड़ी ऐसा जरूर होता है, जो सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की कर लेता है। जिसका सबसे जाता उदाहरण रवि बिश्नोई हैं, जिन्होंने 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप से अपनी पहचान बनाई थी।
*हमारी टीम का तालमेल काफी ज्यादा अच्छा है- यश धुल।
*यश धुल के मुताबिक खिलाड़ी एक-दूसरे अच्छी तरह घूले मिले हुए हैं।
*जब भी कोई टीम में हताश होता है, तो सभी मिलकर उसका हौसला बढ़ाते हैं-धुल।
*यश धुल ने कहा- वीवीएस लक्ष्मण का अनुभव खिलाड़ियों के काम आ रहा है।
अब सेमीफाइनल में होगी कड़ी टक्कर
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 4 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं, जिनके बीच सेमीफाइनल की कड़ी टक्कर होगी। जहां पहला सेमीफाइनल मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान टीम की चुनौती होगी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच काटे की टक्कर होनी है। इससे पहले लीग स्टेज के मुकाबलों के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिविट आए थे, लेकिन उसके बाद भी टीम का कमाल का प्रदर्शन जारी रहा और टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा, ऐसे में अब सभी को इस टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।