वेस्टइंडीज पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने किया ये बड़ा कारनामा

एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया ये कमाल।

Advertisement

Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने पहले तीनो वनडे मुकाबले जीत कर 3-0 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली, और अब तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी 3-0 से जीत ली हैं।

Advertisement
Advertisement

भारत ने 20 फरवरी को तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली हैं। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में इंग्लैंड और पाकिस्तान को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंच गई हैं।

भारत ने आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में किया पहला स्थान हासिल

पिछले 6 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले इंग्लैंड शीर्ष स्थान पर थी। बता दें,एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 12 फरवरी 2016 से 3 मई 2016 तक आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर थी, और अब टीम इंडिया को एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचाने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बन गए हैं।

आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड दोनों की 39 T20I मैचों में रेटिंग 269 है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पास 10,484 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास 10474 अंक हैं; 10 अंक अधिक होने के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर अपना कब्जा कर लिया हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बयान के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान (266), न्यूजीलैंड (255) और दक्षिण अफ्रीका (253) आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में क्रमशः तीसरी, चौथी और पांचवी टीमें हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया (249) श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 4-1 से जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है।

 

Advertisement