आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान

जसप्रीत बुमराह की लगभग 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है और आते ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Advertisement

Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

बीसीसीआई ने 18 अगस्त से शुरू होने वाले आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह की लगभग 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है और आते ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्हें आयरलैंड सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।

Advertisement
Advertisement

इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वह तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। बता दें कि टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। टीम कैरेबियाई दौरे से सीधे आयरलैंड के लिए रवाना होगी।

 

भारतीय टीम के नजरिए से आयरलैंड सीरीज काफी महत्वपूर्ण

आयरलैंड सीरीज भारतीय टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बाद एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। बुमराह का टीम में वापसी करना, टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। बुमराह के वापसी से टीम मजबूत होगी।

जसप्रीत बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी वापसी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। हाल ही में सर्जरी के बाद वे NCA में रिहैब से गुजर रहे थे। बुमराह ने आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए पिछली बार अगस्त 2022 में खेला था।

आपको बता दें कि चोट के कारण बुमराह कई बड़े टूर्नामेंटों जैसे एशिया कप 2022, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल पाए थे।

ऑयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

यह भी पढ़ें- LPL 2023: लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में घुसा सांप, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement