WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया ने एडिडास स्पाॅन्सर वाली नई किट पहनी, देंखे फोटोज - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया ने एडिडास स्पाॅन्सर वाली नई किट पहनी, देंखे फोटोज

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटोज शेयर कर दी जानकारी 

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी देखने को मिली है। बता दें कि इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच से पहले यूके पहुंचे टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी व कोचिंग स्टाफ नई स्पाॅन्सर किट को पहने हुए नजर आए हैं।

बता दें कि नई किट की जर्सी को पहने हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी यूके में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। तो वहीं खिलाड़ियों के अलावा इन फोटोज में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी नजर आए हैं।

देंखे टीम इंडिया नई किट

गौरतलब है कि इस साल मार्च में बीसीसीआई की किलर एक्स के साथ स्पाॅन्सरशिप खत्म हो गई थी, जिसके बाद से ही सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड को नए किट स्पाॅन्सर की खोज थी। तो वहीं ये खोज अब एडिडास पर आकर रुक गई है।

बता दें कि एडिडास (Adidas) जर्मनी का जाना-माना स्पोर्ट्स ब्रांड जो विश्व में अपने जूतों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। तो साथ ही आपको बता दें कि एडिडास अब साल 2028 तक इंडियन टीम की किट को स्पाॅन्सर करती हुई नजर आएगी। तो वहीं इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वूपर्ण मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नई किट की जर्सी पहने हुए नजर आए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

close whatsapp