सिडनी मैदान फतह करने के लिए दूसरे दिन भारत को बनाने होंगे और 200 रन, अब पिच का बदलेगा मिजाज़

Advertisement

Nathan Lyon (Photo by Mark Evans/Getty Images)

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में सिडनी में सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसे जीतकर भारतीय टीम सीरीज़ जीतना चाहेगी.

Advertisement
Advertisement

मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोकर 303 रनों का स्कोर हासिल कर लिया है. टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन शतक ठोका. उन्होंने 130 रनों की नाबाद बेहतरीन पारी खेली.

इसी के साथ उन्होंने मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वहीं टीम इंडिया ने मैच पूरी तरह से पकड़ मज़बूत कर ली है.

टीम इंडिया अगर खेल के दूसरे दिन 200 रनों का आंकड़ा और छू लेती है तो वह पूरी तरह से मैच में अपनी पकड़ बना लेगी. वहीं अब सिडनी की पिच भी अपना मिजाज़ बदलना शुरु कर देगी.

दूसरे दिन से पिच होगी धीमी

सिडनी टेस्ट का पहला दिन जहां बल्लेबाज़ों के नाम रहा तो वहीं दूसरे दिन इस पिच पर गेंदबाज़ भारी पड़ सकते हैं. बता दें कि पहले दिन तो बल्लेबाज़ों को पिच से काफी मदद मिली और गेंद पूरी तरह से बल्ले पर आ रहे थी.

यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ न तो विकेट लेने में सफल हो पाए और न रनों पर अंकुश लगा पाए. वहीं खेल के दूसरे दिन पिच का मिजाज़ अब धीमा होगा.

ऐसे में दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों पर नेथन लियोन काफी भारी पड़ सकते हैं. लियोन को पिच से मदद मिलते हुए काफी विकेट मिल सकते हैं. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को आक्रामक रूख दिखाते हुए खेल के दूसरे दिन कम से कम 200 रन बनाने होंगे.

ऐसे में अगर टीम इंडिया 500 रनों का लक्ष्य हासिल करती है तो टीम सिडनी टेस्ट में पूरी पकड़ बनाते हुए सीरीज़ जीतने की ओर कदम बढ़ा सकती है.

Advertisement