स्पिनर आर अश्विन एशिया कप में सिर्फ इंस्टा रील बनाने गए थे क्या?

स्पिनर आर अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील फैन्स के साथ की है शेयर।

Advertisement

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Instagram)

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर आर अश्विन को काफी कम मौके मिले थे, जिसके बाद हर कोई ये सवाल कर रहा था कि क्यों अश्विन का चयन टीम में हुआ था। वहीं अब टीम इंडिया का सफर एशिया कप में खत्म हो चुका है, ऐसे में खिलाड़ी सोशल मी़डिया पर एक्टिव हो गए हैं और इसी कड़ी में स्पिनर ने भी कुछ शेयर किया था।

Advertisement
Advertisement

स्पिनर आर अश्विन ने कितने मैच खेले एशिया कप में?

अश्विन कभी-कभी प्रमुख ऑलराउंडर की भूमिका निभा लेते हैं, जहां वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर देते हैं। लेकिन इस एशिया कप में अश्विन को सिर्फ 2 मैच ही खेलने के मौके मिले थे।

स्पिनर आर अश्विन ने खाली समय में एशिया कप के दौरान सिर्फ रील ही बनाई

*अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील फैन्स के साथ की है शेयर।
*इस इंस्टा रील में स्पिन गेंदबाज का दिख रहा है काफी ज्यादा ही अलग अंदाज।
*पहले होटल रूम और फिर मैदान पर ये वीडियो बनाया गया है ।
*सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुकी है अब ये वाली रील।

स्पिनर आर अश्विन की रील आप भी देख लो

किरण मोरे ने सवाल खड़े किए थे

एशिया कप शुरू होने से पहले किरण मोरे ने अश्विन के चयन पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने कहा था कि उनकी जगह शमी को दी जा सकती थी टीम में।

टीम इंडिया को खेलनी है 2 सीरीज

दूसरी ओर टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा और इसकी टीम का जल्द ही ऐलान होगा।

Advertisement