अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद खलील अहमद का हाल अब कुछ ऐसा हो गया है!

कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे खलील अहमद।

Advertisement

Khaleel Ahmed (Image Credit- Instagram)

अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलकर कई खिलाड़ियों ने सीनियर टीम इंडिया में जगह बनाई है, उनमें से एक खिलाड़ी खलील अहमद भी थे। रफ्तार के इस सौदागर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया में एंट्री ली थी, लेकिन वो ज्यादा समय तक अपनी जगह को पक्की नहीं रख पाए और टीम से बाहर हो गए। वहीं अब ये खिलाड़ी अपनी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर करता है।

Advertisement
Advertisement

सीनियर टीम इंडिया की जर्सी कब पहनी थी खलील अहमद ने?

तेज गेंदबाज खलील अहमद के लिए साल 2018 सबसे शानदार रहा था, इसी साल उन्होंने सीनियर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। एशिया कप में 18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ खलील ने टीम इंडिया से अपना पहला मैच खेला था और डेब्यू मैच में गेंदबाज ने 3 विकेट झटके थे।

खलील अहमद अब कुछ ऐसे दिखने लगे हैं!

*कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे खलील अहमद।
*वहीं अब अस्पताल से मिल गई है तेज गेंदबाज को छुट्टी।
*खलील ने लगाई है एक इंस्टा स्टोरी, अलाव के पास बैठे हैं।
*खिलाड़ी की सेहत में हो रहा है अब धीरे-धीरे सुधार।

हाल ही में ये इंस्टा स्टोरी लगाई थी खलील अहमद ने

अस्पताल से जुड़ा ये पोस्ट शेयर किया था तेज गेंदबाज ने

एक नजर डालते हैं तेज गेंदबाज के प्रदर्शन पर

तेज गेंदबाज खलील राजस्थान से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, दूसरी ओर खलील ने टीम इंडिया के लिए  कुल 11 वनडे मैच खेले थे और इस दौरान वो भारतीय टीम के लिए 14 टी-20 इंटरनेशनल मैचों का भी हिस्सा थे।

Advertisement