युजवेंद्र चहल ने ट्विट कर लिखा अब हमारी नजर इस सीरीज को 5-1 से जीतने पर है

Advertisement

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलीजाबेथ में खेले गयें पांचवें वनडे मैच में 73 रन से जीत हासिल करके इतिहास रच दिया और इस सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त ले ली है जिसके बाद इस सीरीज का आखिरी मैच अब सिर्फ एक औपचारिकता भर रह गया है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मैच में अपने बेंच स्ट्रेंग्थ को आजमाने की पूरी कोशिश करेगी जबकि इस सीरीज में अपनी लेग स्पिन गेंदों से धमाल मचने वाले युजवेंद्र चहल आखिरी वनडे मैच में खेलना चाहते है जिससे इस सीरीज को 5-1 से जीता जा सके.

Advertisement
Advertisement

पहले तीन वनडे मैच में किया परेशान

युजवेंद्र चहल ने पहले तीन वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था ज्सिके बाद चौथे वनडे मैच में बारिश के प्रभाव के कारण चहल को गेंदबाजी में काफी दिक्कत हुयीं जिस कारण उन्होंने 5.3 ओवर में 68 रन खर्च कर दिए और इसमें उन्होंने जो सबसे बड़ी गलती की थी वह डेविड मिलर का विकेट जिस गेंद पर लिया था उसे चहल ने नो बॉल डाल दी थी और यही से पूरा मैच बदल गया था और अफ्रीका की टीम ने इस मैच में जीत हासिल कर ली थी लेकिन चहल ने पांचवें वनडे मैच में एक बार फिर से वापसी करते हुए 2 विकेट सही समय पर निकालकर टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत दिलाने का काम किया.

जीत के बाद किया ट्विट

पांचवें वनडे मैच में युजवेंद्र चहल पा काफी दबाव था लेकिन उन्होंने इस दबाव को सहते हुए एक बार फिर से अच्छी गेंदबाजी की जिसमे उन्होंने अपने 9.2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 43 रन देकर 2 अफ़्रीकी विकेट अपने नाम पर किये और इस जीत की खुशी को चहल ने अपने ट्विट करके सभी से साझा की जिसमे उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि अब टीम की नजर इस सीरीज को 5-1 से जीतने पर है.

चहल ने अपने ट्विट में लिखा कि “हम सभी को बेहद खुशी हो रही कि हामने सीरीज को यही पर जीत लिया आप सभी के समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद अब हमारा ध्यान इस सीरीज को 5-1 से जीतने पर है.”

यहाँ पर देखिये चहल का ट्विट

Advertisement