भारतीय टीम जल्द कर सकती है पाकिस्तान का दौरा! पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम जल्द कर सकती है पाकिस्तान का दौरा! पढ़िए पूरी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के जरिए भारत के साथ दोस्ती करना चाहता है।

India vs Pakistan. (Image Source: BCCI X/Getty Images)
India vs Pakistan. (Image Source: BCCI X/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में है, जहां उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा और फिर 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा।

इस बीच, अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया जल्द ही पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निमंत्रण पर एशिया कप 2023 के मैचों में शरीक होने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। जिसके बाद अब पाकिस्तान की बार काउंसिल ने भारतीय वकीलों को फ्रेंडली क्रिकेट मैचों के लिए पाकिस्तान आमंत्रित किया है।

पाकिस्तान बार काउंसिल ने भारत को भेजा खास न्योता

ANI के अनुसार, पाकिस्तान बार काउंसिल ने भारत के वकीलों की महिला और पुरुष दोनों की क्रिकेट टीमों को इस साल अक्टूबर के दौरान पाकिस्तान में फ्रेंडली क्रिकेट मैचों के लिए आमंत्रित किया है। जिसके बाद पाकिस्तान के वकीलों की दोनों टीमें भारत का दौरा करेगी, और इसका उद्देश्य केवल दोनों देशों के बीच के संबंधो में सुधार करना है।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: भारत के साथ फाइनल में कौन भिड़ेगा, श्रीलंका या पाकिस्तान? जानिए Qualification Scenario

पाकिस्तान बार काउंसिल की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष हसन रजा पाशा ने 12 सितंबर को सीनयर अधिवक्ता और ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल को एक निमंत्रण पत्र में कहा कि दोनों देशों के वकीलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है। इस दौरान मैच रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे।

भारतीय बार काउंसिल ने PBC को दिया ग्रीन सिग्नल

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व उपाध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने कथित तौर पर इस मुद्दे पर पाकिस्तान बार काउंसिल के हसन पाशा के साथ टेलीफोन पर बात की। अग्रवाल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों में दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार करने की क्षमता है इसलिए वे पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए सभी संबंधित मिनिस्ट्री ऑफिस में अनुमति के लिए आवेदन करेंगे।

Pakistan Bar Council Letter. (Image Source: ANI)
Pakistan Bar Council Letter. (Image Source: ANI)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए