VIDEO: PM मोदी से मिले टी-20 वर्ल्ड चैंपियंस, रोहित-द्रविड़ ने प्रधानमंत्री के हाथों में सौंप दी ट्रॉफी
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले टीम इंडिया के प्लेयर्स।
अद्यतन - Jul 4, 2024 1:45 pm

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर बारबाडोस से अपने देश भारत आज पहुंची। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची। वहां से टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे।
कप्तान रोहित शर्मा ने नरेंद्र मोदी को सौंप दी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
इसी बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वीडियो सामने आया गया है। 90 सेकंड के इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम इंडिया के प्लयेर्स से एक-एक करके बात करते हुए दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने टीम इंडिया के सभी सदस्य लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंप दी।
INDIAN TEAM MEETING PM NARENDRA MODI. 🇮🇳
– A Proud moment…!!!! pic.twitter.com/3sOZkG9An6
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 7 लोक कल्याण मार्ग से ITC मौर्य होटल रवाना हुई। 29 जून को बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी। अब सभी प्लेयर्स दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगे और शाम में मुंबई में कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
आपको बता दें कि, भारतीय टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। ये जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने के बाद अभी तक भारत ने एक भी बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया था। लेकिन अब करीब 17 साल का इंतजार खत्म हो गया है। टीम इंडिया को एक जुलाई को भी वतन वापस आना था, लेकिन बारबाडोस में आए भयंकर तूफान की वजह से भारतीय टीम वहां फंसी हुई थी।
टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम
– फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड हुई।
– सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना हुए।
– पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात सुबह 11 बजे हुई।
– पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे।
– मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे।
– 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी।