नितिन पटेल की भारतीय क्रिकेट टीम से हो सकती हैं बर्खास्तगी, टीम को जल्द मिलेंगे नए फिजियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

नितिन पटेल की भारतीय क्रिकेट टीम से हो सकती हैं बर्खास्तगी, टीम को जल्द मिलेंगे नए फिजियो

प्रशिक्षकों और फिजियो के पदों के लिए चुने गए सदस्य सीधे नितिन पटेल को रिपोर्ट करेंगे।

Nitin Patel (Image Source: BCCI/Getty Images)
Nitin Patel (Image Source: BCCI/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियो नितिन पटेल को कथित तौर पर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्थानांतरित किया जा सकता है, जहां वह भारतीय खिलाड़ियों की चोटों के बढ़ते मामलों पर काम करेंगे। यह भी कहा जा रहा हैं कि नितिन पटेल को एनसीए (NCA) में हेड स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन के नव निर्मित पदनाम के साथ पदोन्नत किया जा सकता है।

Cricbuzz की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई (BCCI) की सलाह पर फिजियो नितिन पटेल को बेंगलुरु के NCA में स्थानांतरित किया जा रहा हैं। नितिन पटेल को श्रीलंका के खिलाफ जारी द्विपक्षीय सीरीज के बाद बेंगलुरु भेजा जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द मिलेंगे नए फिजियो

हाल ही में सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार जैसे कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हुए हैं, और उन्हें भारतीय टीम से बाहर करना पड़ा है। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले से ही NCA में अपनी फिटनेस में सुधार पर काम कर रहे हैं। आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए BCCI इन प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार करने में मदद करने के लिए नितिन पटेल को NCA में स्थानांतरित करने पर पूर्ण विचार कर चुके हैं।

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के पास दो फिजियो – नितिन पटेल और योगेश परमार है। परमार के टीम के साथ काम करने की उम्मीद है, जबकि BCCI को ऐसे उम्मीदवार की तलाश है, जो पटेल की जगह ले सके। एक फिजियो की आवश्यकता के अलावा, BCCI ने टीम इंडिया के ट्रेनर पद (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच) के लिए आवेदन भी खोले हैं, जो हाल ही में निक वेब द्वारा खाली किया गया है।

आपको बता दें, प्रशिक्षकों और फिजियो के पदों के लिए चुने गए सदस्य सीधे नितिन पटेल को रिपोर्ट करेंगे। महिला टीम और NCA के लिए इस श्रेणी में कुल छह पद खाली हैं। उपरोक्त सभी पदों के लिए BCCI ने उम्मीदवारों से असामाजिक घंटों में काम करने के लिए तैयार होने पर ही आवेदन करने कहा है।

close whatsapp