पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते लगा भारत पर जुर्माना 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सजा को स्वीकार कर लिया है तो इसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हैं।

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है। बता दें कि दोनों टीमो के बीच यह मुकाबला 4 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला गया था।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि मैच में आईसीसी एलीट पैनल के रेफरी रंजन मदुगले ने टीम इंडिया पर तब जुर्माना लगाया जब टीम इंडिया मैच में निर्धारित समय के बाद चार ओवर से पीछे रह गई थी।

क्या है जुर्माने का प्रावधान

बता दें कि खिलाड़ियों और खिलाड़ी के सहयोगियों पर आईसीसी की आचार संहिता अनुच्छेद 2.22 के अनुसार जुर्माना लगा है, जो स्लो ओवर रेट से संबंधित हैं। इस अनुच्छेद के अनुसार अगर टीम निर्धारित समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

तो दूसरी तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध के लिए प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है। बता दें कि मैदानी अंपायर माइकल गॉफ, तनवीर अहमद और तीसरे अंपायर शरफुद्दौला शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने टीम इंडिया पर आरोप लगाए।

भारत बनाम बांग्लादेश पहले वनडे का हाल

मैच में टीम इंडिया की 1 विकेट से रोमांचक हार हुई। बता दें कि भारत ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का लक्ष्य मेजबान बांग्लादेश के सामने रखा। वहीं इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने एक समय 136 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मेहदी हसन की 38 रनों की जुझारू पारी के दम पर बांग्लादेश ने टीम इंडिया को मैच में एक विकेट से हरा दिया।

वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश एक बार फिर शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में 7 दिसंबर को आमने-सामने होंगे। इस मैच में रोहित एंड कंपनी जीत दर्ज कर वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।

Advertisement