वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का रहेगा यह शेड्यूल - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का रहेगा यह शेड्यूल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण 2021-23 तक खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Indian Test Team (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की शुरुआत साल 2019 में हुई थी जिसका फाइनल मैच 2021 जून में अंकतालिका में पहले स्थान पर रहने वाली भारत और दूसरे स्थान की न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला गया था। कीवी टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से मात देते हुए पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

अब इसके दूसरे संस्करण की शुरुआत अगस्त में इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ होगी जिसके तहत भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। पहले संस्करण की तरह इस बार भी प्रत्येक टीम को 6 सीरीज खेलनी होगी, जिनमें 3 घरेलू और 3 विदेशी जमीन पर होगी।

भारतीय टीम का रहेगा यह कार्यक्रम

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होगी शुरुआत

4 अगस्त से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ उसी की जमीन पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का भी आगाज हो जाएगा। इस सीरीज का आखिरी मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड करेगी भारत का दौरा

टी-20 वर्ल्डकप के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। इसमें दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें कि पहले संस्करण में भारत ने एकमात्र टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ ही गंवाई थी।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

साल 2021 के अंत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां दिसंबर और जनवरी के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के बाद भारत की यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में बेहद अहम मानी जा रही है।

श्रीलंका टीम आएगी भारत दौरे पर

साल 2022 की शुरुआत में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज भी खेली जा सकती है।

साल 2022 के अंत में भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

पिछली 2 टेस्ट सीरीज में लगातार अपनी घरेलू जमीन पर भारत के खिलाफ हार का मुंह देखने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2022 के अंत में भारत के दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में भारत की घरेलू जमीन पर आखिरी सीरीज होगी।

बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में बांग्लादेश को भारत के दौरे पर टेस्ट सीरीज में बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। अब बांग्लादेश की टीम दूसरे संस्करण में अपनी घरेलू जमीन पर इसका हिसाब बराबर करना चाहेगी। साल 2022 के अंत में भारत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।

close whatsapp