पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड दौरे पर भेजने से चयनकर्ताओं ने किया मना - क्रिकट्रैकर हिंदी

पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड दौरे पर भेजने से चयनकर्ताओं ने किया मना

शुभमन गिल की जगह पर नहीं भेजा जाएगा कोई अतिरिक्त खिलाड़ी

Shubman Gill. (Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान में उतरना है। इस सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के मैदान में खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होने के कारण पूरे दौरे से ही बाहर हो गए।

अब टीम मैनेजमैंट के सामने रोहित शर्मा के साथ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग साझेदार के रूप में मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल और इस दौरे पर रिजर्व ओपनिंग खिलाड़ी के तौर पर गए अभिमन्यु ईश्वरन हैं। लेकिन टीम मैनेजमैंट ने भारतीय चयनकर्ताओं ने गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने की मांग की थी।

यह खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर टीम के गए ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल हैं। चयनकर्तओ ने टीम की इस मांग को पूरी तरह खारिज करते हुए दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने से मना कर दिया है। जिससे यह साफ हो गया कि अब टीम के पास वहां मौजूद ओपनिंग खिलाड़ियों के साथ ही मैच में उतरना होगा।

भारतीय टीम के मैनेजर गिरीश डोंगरे ने 28 जून को ही BCCI को शुभमन गिल की जगह पर रिप्लेसमेंट भेजने के लिए लेटर लिखा था, जिसमें शॉ और पडिक्कल को भेजने के लिए कहा गया था।

रोहित के साथ मयंक को मिल सकता मौका

शुभमन गिल की जगह किसी अतिरिक्त ओपनिंग बल्लेबाज को भेजने से चयनकर्ताओं के मना करने के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

मयंक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेला था, जिसके बाद से वह लगातार अंतिम एकादश से बाहर चल रहे हैं। लोकेश राहुल भी टीम के सामने एक विकल्प हैं, लेकिन वह एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

close whatsapp