कप्तान हार्दिक पांड्या अर्शदीप सिंह को समझाते रहे, लेकिन तेज गेंदबाज ने एक ना सुनी!

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे फ्लॉप।

Advertisement

India vs New Zealand, 1st T20I (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया कल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच हार गई, लेकिन इस दौरान भारत की हार से ज्यादा खबरों में अर्शदीप सिंह रहे। जी हां, अर्शदीप एक बार फिर से खराब गेंदबाजी को लेकर सुर्खियां बटोर गए, तो कई फैन्स ने इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया की हार का कारण तक बता दिया और जमकर ट्रोल किया।

Advertisement
Advertisement

पहले भी अर्शदीप सिंह ने की थी काफी खराब गेंदबाजी

आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर्स का स्पेशल गेंदबाज बताया गया था, लेकिन लंका के खिलाफ एक टी-20 मैच में सिंह ने 5 नो बॉल डालकर एक नया रिकॉर्ड बना डाला था।

अर्शदीप सिंह करते रहे कप्तान हार्दिक की बात को नजरअंदाज!

*न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे फ्लॉप।
*अर्शदीप ने दिए अपने एक ओवर नें 27 रन,  नो बॉल के साथ लगातार पड़े तीन छक्के भी।
*इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्य सिंह को काफी ज्यादा ही समझाते हुए आए नजर।
*दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अर्शदीप को लेकर बनाए गए अजब-गजब मीम्स।

कप्तान हार्दिक कुछ इस तरह समझा रहे थे अर्शदीप सिंह को

India vs New Zealand, 1st T20I (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया ने हार के साथ किया आगाज

जी हां, पहले टी-20 मैच का आगाज टीम इंडिया ने हार के साथ किया है, जहां कल भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही और प्रमुख खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल नजर आए। अब सीरीज का अगला यानी की दूसरा मैच कल 29 जनवरी के दिन खेला जाएगा।

कुछ ऐसा था मैच का स्कोर कार्ड

Advertisement