WTC 2023 फाइनल में पहली बार Adidas की आइकोनिक थ्री स्ट्राइप्स ने नजर आएगी टीम इंडिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 फाइनल में पहली बार Adidas की आइकोनिक थ्री स्ट्राइप्स ने नजर आएगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। 

Adidas and BCCI Logos. (Image Source: BCCI/Twitter)
Adidas and BCCI Logos. (Image Source: BCCI/Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर Adidas के साथ बतौर किट स्पांसर अपनी साझेदारी की घोषणा की। BCCI का मौजूदा स्पांसर किलर जीन्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट 31 मई को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड Adidas जून 2023 से मार्च 2028 तक टीम इंडिया का नया किट स्पांसर होगा।

अब Adidas खेल के तीनो प्रारूपों में भारत की पुरुष, महिला, ए टीमों और अंडर-19 टीमों के लिए जर्सी, किट और अन्य मर्चेंडाइज डिजाइन के साथ-साथ निर्माण भी करेगा। BCCI और Adidas के बीच हुए इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद पुरुषों, महिलाओं और युवा टीमों सहित टीम इंडिया के लिए सभी मैचों, ट्रेनिंग और ट्रेवल के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले स्पोर्ट्सवियर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को केवल जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्रदान करेगा।

इसके अलावा, भारत की पुरुष और महिला दोनों की “ए” और “बी” टीमें और साथ महिला अंडर-19 टीम और उनके कोच और कर्मचारी सभी Adidas की किट में नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार थ्री स्ट्राइप्स/अपनी नई किट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 फाइनल में नजर आएगी। आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

हम Adidas के साथ जुड़कर हम बहुत खुश हैं: जय शाह

इस बीच, BCCI के सचिव जय शाह ने Adidas के साथ बोर्ड की साझेदारी के बारे में एक आधिकारिक बयान में कहा कि ‘हम क्रिकेट के खेल को विकसित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हमारी इस यात्रा में दुनिया के बेस्ट स्पोर्ट्सवियर ब्रांड्स में से एक Adidas के साथ जुड़कर हम बहुत खुश हैं।

Adidas की खेल जगत, वर्ल्ड-क्लास उत्पादों और मजबूत वैश्विक पहुंच में अपनी एक समृद्ध ऐतिहासिक विरासत है, और अब यह स्पोर्ट्सवियर ब्रांड भारतीय क्रिकेट की विभिन्न श्रेणियों के प्रदर्शन और भविष्य की सफलता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’

वहीं, Adidas के CEO ब्योर्न गुल्डेन ने कहा, “हमें BCCI और प्रतिष्ठित टीम टीम इंडिया के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। भारत में क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण खेल है, और हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इस खेल में हमारी मौजूदगी शामिल हो, और हम इसमें इनवेस्ट करें।

जिसके लिए हमें BCCI से बेहतर पार्टनर नहीं मिल सकता था। मेरा मानना है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला खेल बाजार होगा। हम भारत में सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स ब्रांड बनने के लिए अपनी टीम का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

close whatsapp