‘ये तीन साल की मेहनत है’ अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला टीम के सम्मान में बोले सचिन तेंदुलकर
भारतीय महिला टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है।
अद्यतन - फरवरी 1, 2023 7:26 अपराह्न

साउथ अफ्रीका में आयोजित पहले आईसीसी अंडर 19 महिला वर्ल्ड को भारत ने जीतकर इतिहास रचा था। तो वहीं अब अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को आज 1 फरवरी को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया गया है।
बता दें कि शेफाली वर्मा के नेतृत्व में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में सम्मान किया गया। इस समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व सेकेट्ररी जय शाह मौजूद थे। गौरतलब है कि इस समारोह में जय शाह ने भारतीय महिला टीम को पांच करोड़ रूपए का चेक भी सौंपा है।
सचिन ने टीम के लिए कही ये बड़ी बात
बता दें कि महिला टीम के सम्मान के लिए खास तौर पर सचिन तेंदुलकर को इस सम्मान समारोह में बुलाया गया था। जहां उन्होंने महिला टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि ये तीन साल की कड़ी मेहनत का परिणाम हैं।
सचिन ने अपने बयान में कहा, यह टीम इंडिया की कड़ी मेहनत का परिणाम है। पिचले तीन सालों में बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेट की एक शानदार नींव रखी गई है। मैं महिला और पुरूष क्रिकेट को एक मानता हूं और मैं, आप सभी को आपकी इस शानदार उपलब्धि पर बीसीसीआई और देशावासियों की तरफ से आपको शुभकामनाएं देता हूं।
Indian U19 team Felicitated!💙🥹 pic.twitter.com/QPfbfrn1WV
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) February 1, 2023
जय शाह ने दी थी जानकारी
तो वहीं इस सम्मान के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेकेट्ररी जय शाह 30 जनवरी को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर पहले ही जानकारी दे चुके थे। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं, भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे अंडर 19 टीम का सम्मान करेंगे। युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे।
फाइनल में इंग्लैंड को हारकर जीता था वर्ल्ड कप
बता दें कि साउथ अफ्रीका के सेनवस पार्क में हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शेफाली वर्मा के इस फैसले को गेंदबाजों ने एक दम सही कर दिखाया। बता दें कि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 रनों पर ऑलआउट हो गई।
तो वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में तीतासा संधू, अर्चना देवी और प्रशवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिया। इसके अलावा मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद बल्लेबाजी में भारत ने 3 विकेट खोकर इस टारगेट का 14 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था।