आंकड़े: 25 सालों से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला जीतने का टीम इंडिया को है इंतजार - क्रिकट्रैकर हिंदी

आंकड़े: 25 सालों से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला जीतने का टीम इंडिया को है इंतजार

Indian Test team
Indian Test team. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया चार वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला खेलने वाली है। आखिरी बार दिसंबर 2013 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने डरबन में टेस्ट मैच खेला था। इस बार विराट कोहली के नेतृत्व में युवा भारतीय टीम 25 साल लंबे इंतजार को खत्म करने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है।

25 वर्षों में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पायी है टीम इंडिया:

दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीतने का सपना भारत के लिए आज भी अधूरा है। साल 1992 से लेकर 2013 तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका में छह टेस्ट श्रृंखलाएं खेली गई है। जिसमें से पांच टेस्ट श्रृंखलाओं में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है जबकि सिर्फ एक टेस्ट श्रृंखला को ड्रॉ कराने में टीम इंडिया सफल रही है।

इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात यह है कि भारतीय टीम मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तानों के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट श्रृंखला तो दूर एक टेस्ट मैच तक जीतने में असफल रही है। केवल महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 2010-11 के सत्र के दौरान दक्षिण अफ्रीका में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी।

दक्षिण अफ्रीका में शर्मनाक रहा है भारत का रिकॉर्ड

भारत ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 17 टेस्ट मुकाबले खेलें है जिसमें से केवल 2 टेस्ट में भारत को जीत प्राप्त हुई है। जबकि 8 टेस्ट मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर अपना दबदबा कायम रखा है। हालांकि 17 में से 7 टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में भारत को सफलता जरूर मिली है।

भले ही भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका में शर्मनाक रहा हो मगर इसका यह मतलब कतई नहीं है कि वर्तमान भारतीय टीम में विदेशी धरती पर टेस्ट श्रृंखला जीतने की क्षमता नहीं है। विराट कोहली की अगुवाई में पिछले दो वर्षों में घरेलू सत्र के दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट फॉर्मेट में प्रथम स्थान हासिल किया है। विराट एंड कंपनी के पास दुनिया के किसी भी मैदान पर जीतने की काबिलियत है जिसके चलते इस युवा भारतीय टीम से सबको उम्मीदें बहुत ज्यादा है।

close whatsapp